मैं अविवाहित हूं, पर कुंवारा नहीं... Main Atal Hoon के 10 धांसू डायलॉग
Bollywood Jan 19 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
हम शांति चाहते हैं, यह तो दुनिया ने देख लिया
और शांति की रक्षा के लिए हम क्या कर सकते हैं...दुनिया अब ये देखेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यदि हम चाहें तो
पाकिस्तान का हर शहर, गांव, कस्बा, एक-एक इंच जमीन पर कब्ज़ा कर लें। मगर हमारे संस्कार, हमारे मूल्य इस बात की अनुमति नहीं देते। इतनी छोटी सोच नहीं है हमारी।
Image credits: Social Media
Hindi
आज़ादी के बाद
यह बताने के लिए कि ये देश हमारा है, यदि बलिदान देना पड़े तो ये कैसा लोकतंत्र है?
Image credits: Social Media
Hindi
अगर भारत मां के चरणों में लहू बहाकर ही आगे जाना है
तो मैं इस पद को ग्रहण करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हूं।
Image credits: Social Media
Hindi
मैं अविवाहित हूं, पर कुंवारा भी नहीं हूं
Image credits: Social Media
Hindi
नहीं करनी ऐसी राजनीति, जहां चलते-चलते पीठ पर छुरा चल जाए।
Image credits: Social Media
Hindi
संन्यास तो हम लेने से रहे लाल जी
और आदत तो दूसरों को डालनी पड़ेगी अटल बिहारी वाजपेयी को गिराकर दोबारा खड़े होते देखने की।
Image credits: Social Media
Hindi
हमने इस देश को बनते हुए देखा है।
हमें आज ज़रा भी दुःख नहीं है कि एक वोट से हमारी सरकार गिर गई। क्योंकि सत्ता का सहवास और विपक्ष का वनवास दोनों समान हैं हमारे लिए।
Image credits: Social Media
Hindi
सत्ता का खेल चलता रहेगा।
सरकारें आएंगी, जाएंगी। पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी...पर देश रहना चाहिए। इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए।
Image credits: Social Media
Hindi
हम अपना-अपना देश चलाने में इतने व्यस्त हैं
कि भूल जाते हैं कि यह विश्व भी एक परिवार जैसा है। वसुधैव कुटुंबकम भारत की प्राचीन प्रेरणा है, जिस पर विश्वास है।