हर MIN वसूले 1CR, Miss India Crown लौटाया, धोखा देने का लगा आरोप
Bollywood Jan 19 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Virender Chawla
Hindi
उर्वशी रौतेला बनी आयटम सॉन्ग के लिए फेवरेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) को Boyapati Srinu-Ram Pothinen ने अपनी फिल्म के लिए आइटम सॉन्ग में परफॉरमेंस करने के लिए कॉन्टेक्ट किया गया था।
Image credits: Instagram
Hindi
उर्वशी रौतेला ने मांगी सबसे ज्यादा फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी रौतेला ने इस तीन मिनट के सॉंन्ग की परफॉर्मेंस के लिए 3 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम मांगी है।
Image credits: our own
Hindi
तो सबसे महंगी एक्ट्रेस बन जाएंगी उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला की डिमांड यदि मान ली जाती है तो वे आयटम सॉन्ग के लिए देश की सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस बन जाएंगी।
Image credits: urvashi rautela Instagram
Hindi
चिरंजीवी स्टारर फिल्म के लिए वसूले थे इतने करोड़
इससे पहले ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि उर्वशी रौतेला ने चिरंजीवी की फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' में अपने आइटम नंबर के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
उर्वशी रौतेला से जुड़ी कंट्रोवर्सी
2012 में अपना मिस यूनिवर्स का ताज लौटाने के बाद उर्वशी पहली बार विवादों में घिर गईं थी ।
Image credits: our own
Hindi
उर्वशी ने जीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट का ताज
उर्वशी रौतेला ने 'आई एएम शी' ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्टीसिपेट करते हुए मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीत लिया था। ।
Image credits: our own
Hindi
लौटाना पड़ा मिस इंडिया क्राउन
उर्वशी रौतेला को ये खिताब लौटाना पड़ा था, दरअसल वे इस कॉम्पीटिशन के लिए जरुरी 18 वर्ष की उम्र से कुछ महीने छोटी थी।
Image credits: urvashi rautela Instagram
Hindi
उर्वशी से जुड़ा एक और विवाद
उर्वशी ने मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर का खिताब जीता था। इसके बाद वे कम से कम एक साल तक किसी ओर कॉम्पीटिशन में पार्टीसिपेट नहीं कर सकती थीं।
Image credits: urvashi rautela Instagram
Hindi
उर्वशी से छीना गया एक और खिताब
उर्वशी पर शर्त उल्लंघन करने का आरोप लगा था। इसके बाद उनसे ये खिताब भी वापस ले लिया गया था। मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर का ताज प्रथम रनर-अप शिल्पा सिंह को सौंप दिया गया था।