अमिताभ बच्चन की पहली हिट, जिसमें कोई हीरोइन नहीं करना चाहती थी साथ काम
Hindi

अमिताभ बच्चन की पहली हिट, जिसमें कोई हीरोइन नहीं करना चाहती थी साथ काम

'बॉम्बे टू गोवा' के 53 साल
Hindi

'बॉम्बे टू गोवा' के 53 साल

अमिताभ बच्चन स्टारर 'बॉम्बे टू गोवा' 3 मार्च 1972 को रिलीज हुई थी और यह फिल्म आज भी हिंदी सिनेमा की कल्ट कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है।

Image credits: Social Media
अमिताभ बच्चन संग काम नहीं करना चाहती थी कोई हीरोइन
Hindi

अमिताभ बच्चन संग काम नहीं करना चाहती थी कोई हीरोइन

बताया जाता है कि 'बॉम्बे टू गोवा' में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए कोई हीरोइन तैयार नहीं थी। ऐसे में उनके दोस्त महमूद की गर्लफ्रेंड अरुणा ईरानी उनकी हीरोइन बनीं।

Image credits: Social Media
अमिताभ बच्चन की पहली हिट फिल्म थी 'बॉम्बे टू गोवा'
Hindi

अमिताभ बच्चन की पहली हिट फिल्म थी 'बॉम्बे टू गोवा'

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सोलो एक्टर के तौर पर 'बॉम्बे टू गोवा' अमिताभ बच्चन की पहली हिट फिल्म थी। इतना ही नहीं, यह बतौर लीड हीरो भी अमिताभ की पहली फिल्म थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'बॉम्बे टू गोवा' की वजह से मिली थी 'ज़ंजीर'

बताया जाता है कि प्रकाश मेहरा ने मुंबई के नाज़ सिनेमा में 'बॉम्बे टू गोवा' देखी और क्लाइमैक्स सीन में अमिताभ की फाइट से इम्प्रेस होकर उन्होंने उन्हें 'ज़ंजीर' में लीड रोल दे दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

गाने में अमिताभ बच्चन ने लिए थे कई रीटेक

बताया जाता है कि 'बॉम्बे टू गोवा' का सॉन्ग 'देखा ना हाय रे' अमिताभ बच्चन के लिए डरावने सपने जैसा था, क्योंकि इस गाने को शूट करने के लिए उन्हें कई रीटेक लेने लगे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

तमिल फिल्म 'मद्रास टू पांडिचेरी' की रीमेक थी 'बॉम्बे टू गोवा'

'बॉम्बे टू गोवा' 1966 में रिलीज हुई तमिल की सुपरहिट फिल्म 'मद्रास से पांडिचेरी' की हिंदी रीमेक थी, जिसमें बीएस रविचंद्रन, नागेश, करूणानिधि और कल्पना की अहम् भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'बॉम्बे टू गोवा' की स्टार कास्ट

'बॉम्बे टू गोवा' में अमिताभ बच्चन और अरुणा ईरानी के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा और महमूद की भी अहम् भूमिका थी। फिल्म का निर्देशन एस. रामनाथन ने किया था। महमूद इसके प्रोड्यूसर थे।

Image credits: Social Media

22 दिन में दूसरी बार रिलीज हो रही यह फिल्म, कर चुकी 600 CR+ की कमाई

श्रद्धा कपूर की बचपन से जवानी तक की 14 शानदार तस्वीरें

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं श्रद्धा कपूर, 7 Photos में देखें रियल लुक

इन 7 फिल्मों में नजर आएंगी Shraddha Kapoor, जानें कब होंगी रिलीज