'मिशन रानीगंज' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। इस फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट ही हो रही है।
अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को किस्मत चमक गई और इसने 5 करोड़ रुपए की कमाई की।
दरअसल 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे था। ऐसे में इस खास मौके पर फिल्मों के टिकट सिर्फ 99 रुपए में मिल रहे थे। इस वजह से 'मिशन रानीगंज' ने अच्छा-खासा कलेक्शन कर लिया।
'मिशन रानीगंज' ने पहले 2.8 करोड़, दूसरे 4.8 करोड़, तीसरे 5 करोड़, चौथे 1.5 करोड़, पांचवें 1.5 करोड़, छठे 1.35 करोड़ और सातवें करीब 1.30 करोड़ का बिजनेस किया था।
ऐसे में 'मिशन रानीगंज' का इन 8 दिनों का 23.25 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन हो गया है। हालांकि तब भी ये फिल्म अपने बजट जितना भी नहीं कमा पाई है।
'मिशन रानीगंज' के जरिए अक्षय कुमार 1989 की कोयला खदान स्टोरी को लेकर आए हैं। इसमें उन्होंने जसवंत सिंह गिल का रोल प्ले किया है, जिसने एक साथ 6 दर्जन से ज्यादा मजदूरों की जान बचाई।