Hindi

इजराइल-हमास युद्ध: 5 सेलेब्स, जो आतंक के खिलाफ सेना में हुए शामिल

Hindi

इजराइल का हमास के खिलाफ युद्ध

फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास को नेस्तनाबूद करने लिए इजराइल ने जंग का बिगुल फूंक दिया। मानवता की रक्षा के लिए इजराइल के कई सेलेब्स इस युद्ध में यहां की सेना में शामिल हो गए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडल-एक्टर और पूर्व प्रधानमंत्री तक युद्ध में कूदे

हमास के खिलाफ युद्ध में इजराइली सेना में शामिल होने वालों में मॉडल, एक्टर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री तक शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडल नतालिया फदीव गाजा पट्टी पर पहुंचीं

इजराइल की फेमस मॉडल नतालिया फदीव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वे हमास के खिलाफ युद्ध में गाजा पट्टी पर इजराइली सेना में शामिल हो गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इजराइली सेना की पोशाक में दिखीं नतालिया फदीव

नतालिया ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की ही, उसमें वे इजराइली सेना की ड्रेस में दिख रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “यह युद्ध नहीं है। यह मानवता के खिलाफ अपराध है।”

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हनान्या नफ्ताली इजराइल रवाना

हनान्या नफ्ताली सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर और पत्रकार हैं। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि वे हमास के खिलाफ युद्ध में अपने भाइयों के साथ शामिल होने जा रहे हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

इजराइली सेना की वर्दी में दिखे हनान्या नफ्ताली

तस्वीर में हनान्या नफ्ताली को इजराइली सेना की वर्दी में देखा गया। उनके मुताबिक़, वे भारत में अपनी पत्नी से विदा लेकर उनकी शुभकामनाओं के साथ इजराइल रवाना हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भी युद्ध

इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट हमास के खिलाफ सेना में शामिल हो हुए। हाल ही में आतंकियों के खिलाफ उनका बयान 'हम नाजियों से लड़ रहे हैं' दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

अभिनेता लिओर राज़ हमास के खिलाफ युद्ध के मैदान में

इजराइली सीरियल 'Fauda' में नजर आए अभिनेता लिओर राज हमास के खिलाफ के मैदान में हैं। आतंकियों द्वारा मिसाइल लॉन्च देखने वाले लिओर हामास के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रूप से शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

95 साल के रिजर्विस्ट एजरा याचीन ने जीता दिल

95 साल के रिजर्विस्ट एजरा याचीन के हौसले की दुनियाभर में तारीफ़ हो रही है। हमास के खिलाफ लड़ाई में वे इजराइल डिफेंस फोर्स यानी IDF में शामिल हुए हैं।

Image credits: Instagram

अनन्या पांडे को शख्स ने किया टच, एक्ट्रेस ने फौरन किया क्लीवेज को कवर

रियल सैम मानेकशॉ, इनका नाम सुनकर आज भी कांप जाता है पाकिस्तान

विक्की कौशल की Sam Bahadur के 8 करारे डायलॉग, गर्व से ऊंचा हो गया सिर

Pooja Hegde एक मूवी के लिए वसूलती हैं इतने करोड़, तेजी से बढ़ी नेटवर्थ