शाहरुख खान की जवान के फ्लॉप होने के चांस ज्यादा ! देखें वजह
Bollywood Sep 04 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
जवान से बढ़ी फैंस की उम्मीदें
शाहरुख खान की मूवी जवान के लिए फैंस कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड है। यही वजह है कि एसआरके से उम्मीदें बढ़ गई हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
जवान के ट्रेलर ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
साल 2023 की शुरूआत में पठान सुपरहिट हो चुकी है। वहीं अब फैंस को जवान का बड़ा ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दुबई के बुर्ज खलीफा में जवान का ट्रेलर देखने बड़ी भीड़ जुटी थी ।
Image credits: instagram
Hindi
जवान में शाहरुख के डिफरेंट किरदार
जवान के ट्रेलर ने इतनी तो बता दिया है कि शाहरुख खान इसमूवी में कई अवतार बदलते नज़र आए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन को दर्शकों ने नकारा
बॉलीवुड फिल्मों में एक हीरो के कई रूप दर्शकों को लुभा नहीं पाए हैं। महानायक अमिताभ बच्चन की महान जिसमें उन्होंने 3 रोल किए थे, फ्लॉप हो गई थी ।
Image credits: social media
Hindi
संजीव कुमार को भी किया रिएक्ट
संजीव कुमार ने नया दिन -नई रात में 9 रूप बदले थे । ये मूवी भी औंधे मुंह गिर गई थी ।
Image credits: social media
Hindi
कमल हासन हुए फ्लॉप
साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने दशावतार में 10 रूप बदले थे । ये मूवी भी दर्शकों को हज़म नहीं हुई थी ।
Image credits: social media
Hindi
जवान में शाहरुख के कई किरदार
जवान मूवी के ट्रेलर में शाहरुख खान के तकरीबन 7 डिफरेंट शेड के किरदार नज़र रहे हैं । ऐसे में दर्शक जिस शाहरुख को पसंद करते हैं, वो कहीं गुम ना हो जाए ।
Image credits: Social Media
Hindi
हिंदी दर्शकों को नहीं भाती मल्टी ट्रेक स्टोरी
भारतीय दर्शक एक साथ कई ट्रेक पर चल रहीं कहानी को एक्सेप्ट नहीं कर पाते हैं। दर्शक स्ट्रेट लाइन की स्टोरी ही पसंद करते हैं ।
Image credits: Facebook
Hindi
जवान के हिट होने पर बढ़ा सस्पेंस
ट्रेलर के लिहाज़ से जवान की कहानी काफी उलझी हुई नज़र आती है। ऐसे में फिल्म सुपरहिट होगी, इसको लेकर संदेह बरकरार है।