आयुष्मान खुराना स्टारर 'ड्रीम गर्ल 2' ने दूसरे वीकेंड तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 86.17 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने दूसरे रविवार को 8.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ड्रीम गर्ल 100 करोड़ रुपए को पार कर गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो दुनियाभर में 'ड्रीम गर्ल 2' का कुल कलेक्शन 104 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।
'ड्रीम गर्ल 2' आयुष्मान खुराना की ऐसी 5वीं फिल्म बनी है। इससे पहले उनकी 4 फ़िल्में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा कमा चुकी हैं। स्लाइड्स में देखें लिस्ट...
2018 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 456.89 करोड़ रुपए कमाए थे और यह अब तक की आयुष्मान की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म है।
'बधाई हो' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 221.44 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।यह फिल्म 2018 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
2019 में आयुष्मान खुराना ने करियर की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' दी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
2019 में रिलीज हुई 'बाला' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 179.49 करोड़ रुपए कमाए थे। यह 100 करोड़ के माइलस्टोन को पार करने वाली आयुष्मान की चौथी फिल्म है।