Hindi

क्या वाकई में ईश्वर से बड़ा होता है गुरू,क्या कहती हैं बॉलीवुड फिल्में

Hindi

उम्र के हर पड़ाव पर होती है गुरु की तलाश

हर सक्सेसफुल शख्स की लाइफ में टीचर की बड़ी भूमिका होती है। कामयाबी के बाद हम उस टीचर को जरुर तलाशने की कोशिश करते हैं, जिसने कभी हमें पढ़ाने के लिए पिटाई भी की थी ।

Image credits: social media
Hindi

बॉलीवुड फिल्मों में टीचर

बॉलीवुड मूवी में छात्र-शिक्षक के रिश्ते को बड़ी ही खूबसूरती से फिल्माया गया है। ये फिल्में सदाबहार हैं जो हर दौर के स्टूडेंट को इंस्पायर करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

परिचय, 1972

जितेंद्र और जया बच्चन की फिल्म परिचय में एक शिक्षक कैसे शरारती बच्चों को उनकी ही मस्ती में रमकर रास्ते पर ले आता है, दिखाया गया है। मूवी में पढ़ाई का एकदम यूनिक तरीका बताया गया है।

Image credits: social media
Hindi

थ्री इडियट

आमिर खान की थ्री इडियट मूवी भी टीचर और स्टूडेंट की तल्खी को दिखाते हुए सही रास्ता चुननी की बात कहती है। ये मूवी छात्र को गाइड भी करती हैं कि आप वहीं करें जो आपकी हॉबी हैै। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक

अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी ने गुरू और शिष्य के डेडीकेशन को दिखाया है। इस मूवी से पता चलता है कि शिक्षक यदि चाह ले तो अपने छात्र के लिए नामुमकिन को भी हासिल कर सकता है।

Image credits: social media
Hindi

तारे ज़मीन पर

आमिर खान ने 'तारे ज़मीन पर' मूवी में एक शिक्षक की डिफरेंट स्किल को दिखाया है। टीचर का काम केवल बच्चे को पढ़ाना ही नहीं उसकी कमियों को समझकर उन्हें दूर करने की कोशिश करना है।

Image credits: social media
Hindi

पाठशाला

साल 2010 में शाहिद कपूर स्टारर मूवी पाठशाला में एजुकेशन फील्ड को कमाई का जरिया बनाने वाले लोगों के खिलाफ एक शिक्षक की लड़ाई को दिखाती है।

Image credits: social media
Hindi

सुपर 30

सुपर 30 मूवी भी एक शिक्षक केजुनून को दिखाती है। लक्ष्य यदि तय कर लिया जाए तो कोई भी मुश्किल आपको रोक नहीं सकती है।  

Image credits: social media
Hindi

टीचर- स्टूडेंट पर बनी बॉलीवुड फिल्में

बॉलीवुड में इकबाल, सुल्तान, सर, स्टेनली का डिब्बा, मुन्नाभाई एमबीबीएस, हिचकी, दो दूनी चार जैसी दर्जनों फिल्मों में टीचर- गुरु के किरदार की अहमियत को दिखाया गया है। 

Image Credits: social media