अमीषा पटेल इन दिनों फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इस फिल्म में सनी देओल के साथ उनकी जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया।
इससे पहले साल 2018 में आई फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में भी अमीषा पटेल और सनी देओल एक साथ नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी।
अब हाल ही में अमीषा पटेल ने उस समय के बारे में बात की जब उनकी फिल्में न चलने की वजह से उन्हें जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
अमीषा ने कहा, 'अगर मैं फिल्मी बैकग्राउंड से होती और मेरा कोई गॉडफादर होता तो मेरी फिल्में अगर नहीं भी चलतीं, तो भी मुझे सम्मान दिया जाता।
अमीषा ने आगे कहा, 'वहीं मुझे बड़ी-बड़ी फिल्में भी मिलतीं, लेकिन जो हुआ ठीक है उससे यह साबित होता है कि शायद मैं ब्लॉकबस्टर हिट के लिए ही बनी हूं।'
अमीषा पटेल कहती हैं, 'कामकाज वाले माहौल में आपको सिर्फ अपना बेस्ट देने पर फोकस करना चाहिए, आपको आसपास की नेगेटिविटी से प्रभावित होने की जरूरत नहीं।'
आपको बता दें अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' रिलीज के 24 दिनों में ही 501.87 करोड़ रुपए की कमाई की है।
क्या SRK ने लीक कर दी Jawan की कहानी, 2 बड़े राज का भी किया खुलासा
कौन है बॉलीवुड का वो इकलौता हीरो जिसके संग 20 हीरोइनों ने किया डेब्यू
'JAWAN' की एडवांस बुकिंग के आंकड़े फर्जी? भड़के SRK ने दिया करारा जवाब
'ग़दर 2' के डायरेक्टर ने क्यों किया SRK संग काम? 'जवान' को लेकर यह बोले