कौन है बॉलीवुड का वो इकलौता हीरो जिसके संग 20 हीरोइनों ने किया डेब्यू
Hindi

कौन है बॉलीवुड का वो इकलौता हीरो जिसके संग 20 हीरोइनों ने किया डेब्यू

 डिंपल कपाड़िया ने किया था डेब्यू
Hindi

डिंपल कपाड़िया ने किया था डेब्यू

डिंपल कपाड़िया को ऋषि कपूर की पहली हीरोइन कहा जाता है। दोनों ने ही फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था और मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

Image credits: instagram
जया प्रदा ने किया था ऋषि कपूर के साथ डेब्यू
Hindi

जया प्रदा ने किया था ऋषि कपूर के साथ डेब्यू

साउथ फिल्मों के बाद जया प्रदा ने बॉलीवुड में फिल्म सरगम से डेब्यू किया था और उनके हीरो ऋषि कपूर थे। वहीं, राधिका ने भी फिल्म नसीब अपना-अपना से ऋषि के साथ डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
ऋषि कपूर के साथ किया था काजल किरण ने डेब्यू
Hindi

ऋषि कपूर के साथ किया था काजल किरण ने डेब्यू

काजल किरण ने फिल्म हम किसी ने कम नहीं से डेब्यू किया था और उनके हीरो ऋषि कपूर थे। शोमा आनंद ने फिल्म बारूद से ऋषि के साथ डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

इन 3 हीरोइनों ने भी किया ऋषि कपूर संग डेब्यू

ऋषि कपूर के साथ रंजीता, भावना भट्ट और मीता वशिष्ठ ने भी डेब्यू किया। हालांकि, इन हीरोइनों का करियर खास नहीं चल पाया।

Image credits: instagram
Hindi

ये भी रही ऋषि कपूर की हीरोइन

ऋषि कपूर के साथ विनीता, सोनम और गौतमी जैसी एक्ट्रेसेस ने भी डेब्यू किया। हालांकि, इन हीरोइन का करियर बॉलीवुड में खास नहीं रहा।

Image credits: instagram
Hindi

ऋषि कपूर संग डेब्यू करने वाली ये हीरोइन रही FLOP

ऋषि कपूर संग डेब्यू करने वाली जेबा बख्तियार, अश्विनी भावे, नसीम, प्रियंका जैसी हीरोइनों ने डेब्यू किया, लेकिन इन सभी का करियर फ्लॉप रहा।

Image credits: instagram
Hindi

इन टीवी एक्ट्रेसेस ने भी किया ऋषि कपूर संग डेब्यू

ऋषि कपूर के साथ अनिता हसनंदिनी, गौतमी कपूर, सनाया ईरानी और शीला शर्मा जैसी टीवी एक्ट्रेसेस ने भी डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

आलिया भट्ट ने भी किया ऋषि कपूर संग डेब्यू

आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी ऋषि कपूर थे। आपको बता दें कि आलिया अब ऋषि की बहू है। हालांकि, ऋषि अब इस दुनिया में नहीं है।

Image credits: instagram

'JAWAN' की एडवांस बुकिंग के आंकड़े फर्जी? भड़के SRK ने दिया करारा जवाब

'ग़दर 2' के डायरेक्टर ने क्यों किया SRK संग काम? 'जवान' को लेकर यह बोले

'ग़दर 2' के बाद 'बॉर्डर 2' करेंगे सनी देओल, लेकिन एक शर्त पर

सनी देओल की ‘Gadar 2’ ने शाहरुख खान की 'पठान' को पछाड़ा, बनाया रिकॉर्ड