कौन है बॉलीवुड का वो इकलौता हीरो जिसके संग 20 हीरोइनों ने किया डेब्यू
Bollywood Sep 04 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
डिंपल कपाड़िया ने किया था डेब्यू
डिंपल कपाड़िया को ऋषि कपूर की पहली हीरोइन कहा जाता है। दोनों ने ही फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था और मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
Image credits: instagram
Hindi
जया प्रदा ने किया था ऋषि कपूर के साथ डेब्यू
साउथ फिल्मों के बाद जया प्रदा ने बॉलीवुड में फिल्म सरगम से डेब्यू किया था और उनके हीरो ऋषि कपूर थे। वहीं, राधिका ने भी फिल्म नसीब अपना-अपना से ऋषि के साथ डेब्यू किया था।
Image credits: instagram
Hindi
ऋषि कपूर के साथ किया था काजल किरण ने डेब्यू
काजल किरण ने फिल्म हम किसी ने कम नहीं से डेब्यू किया था और उनके हीरो ऋषि कपूर थे। शोमा आनंद ने फिल्म बारूद से ऋषि के साथ डेब्यू किया था।
Image credits: instagram
Hindi
इन 3 हीरोइनों ने भी किया ऋषि कपूर संग डेब्यू
ऋषि कपूर के साथ रंजीता, भावना भट्ट और मीता वशिष्ठ ने भी डेब्यू किया। हालांकि, इन हीरोइनों का करियर खास नहीं चल पाया।
Image credits: instagram
Hindi
ये भी रही ऋषि कपूर की हीरोइन
ऋषि कपूर के साथ विनीता, सोनम और गौतमी जैसी एक्ट्रेसेस ने भी डेब्यू किया। हालांकि, इन हीरोइन का करियर बॉलीवुड में खास नहीं रहा।
Image credits: instagram
Hindi
ऋषि कपूर संग डेब्यू करने वाली ये हीरोइन रही FLOP
ऋषि कपूर संग डेब्यू करने वाली जेबा बख्तियार, अश्विनी भावे, नसीम, प्रियंका जैसी हीरोइनों ने डेब्यू किया, लेकिन इन सभी का करियर फ्लॉप रहा।
Image credits: instagram
Hindi
इन टीवी एक्ट्रेसेस ने भी किया ऋषि कपूर संग डेब्यू
ऋषि कपूर के साथ अनिता हसनंदिनी, गौतमी कपूर, सनाया ईरानी और शीला शर्मा जैसी टीवी एक्ट्रेसेस ने भी डेब्यू किया था।
Image credits: instagram
Hindi
आलिया भट्ट ने भी किया ऋषि कपूर संग डेब्यू
आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी ऋषि कपूर थे। आपको बता दें कि आलिया अब ऋषि की बहू है। हालांकि, ऋषि अब इस दुनिया में नहीं है।