'JAWAN' की एडवांस बुकिंग के आंकड़े फर्जी? भड़के SRK ने दिया करारा जवाब
Bollywood Sep 03 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
जारी है शाहरुख़ खान की 'जवान' की एडवांस बुकिंग
शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' के टिकट धड़ाधड़ बिक रहे हैं। फिल्म की इतनी तेजी से एडवांस बुकिंग देखकर कई लोगों के मन में संदेह पैदा हो रहा है।
Image credits: Twitter
Hindi
एक इंटरनेट यूजर ने सीधे शाहरुख़ से पूछा सवाल
एक इंटरनेट यूजर ने 'जवान' की बुकिंग पर सवाल उठाया और #AskSRK सेशन के दौरान शाहरुख़ से पूछा, "जवान का कितना बुकिंग कॉर्पोरेट है और कितना रियल?"
Image credits: Facebook
Hindi
सवाल पढ़कर भड़क गए शाहरुख़ खान
सवाल पढ़कर शाहरुख़ खान भड़क गए। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा है, "ये सोशल मीडिया वाली घटिया बातें मत करो यार। सभी के लिए पॉजिटिव सोच और अच्छी भावनाएं रखो। जिंदगी के लिए बेहतर है।"
Image credits: Facebook
Hindi
कितनी हुई 'जवान' की एडवांस बुकिंग?
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक़, रविवार शाम 7 बजे तक देश की प्रमुख 3 मल्टीप्लेक्स चेन्स (PVR, INOX सिनेपोलिस) में 'जवान' के कुल 222,500 टिकट बिक चुके थे।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान की इस साल की दूसरी फिल्म 'जवान'
'जवान' शाहरुख़ खान की बतौर लीड हीरो इस साल की दूसरी फिल्म है। इससे पहले जनवरी में उनकी 'पठान' रिलीज हुई थी, जिसने 543 करोड़ रुपए का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया था।
Image credits: Facebook
Hindi
7 सितम्बर को रिलीज होगी 'जवान'
एटली कुमार के निर्देशन में बनी 'जवान' 7 सितम्बर को वर्ल्डवाइड हिंदी, तमिल, तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगे।