'ग़दर 2' के बाद 'बॉर्डर 2' करेंगे सनी देओल, लेकिन एक शर्त पर
Bollywood Sep 03 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
क्या बनने वाली है सनी देओल की 'बॉर्डर 2'
'ग़दर 2' की सफलता के बाद कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डायरेक्टर जे.पी. दत्ता सनी देओल के साथ 'बॉर्डर' की सीक्वल यानी 'बॉर्डर 2' बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
सनी देओल ने दिया 'बॉर्डर 2' पर बड़ा अपडेट
एक बातचीत में सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जब उनसे इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने भी ऐसी खबर सुनी है।
Image credits: Facebook
Hindi
मेकर्स 2015 में बनाना चाहते थे 'बॉर्डर 2'
सनी के मुताबिक़, 'बॉर्डर 2' 2015 में बनने वली थी, लेकिन यह ठंडे बस्ते में गई। उस वक्त उनकी फ़िल्में नहीं चल रही थीं। इसलिए फिल्म बनाने से पहले सब डर रहे थे कि यह चलेगी या नहीं।
Image credits: Facebook
Hindi
सनी बोले- बॉर्डर 2 के लिए अच्छी कहानी होनी चाहिए
सनी देओल कहते हैं कि अब हर कोई 'बॉर्डर 2' बनाना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि 'बॉर्डर 2' सिर्फ यूं ही नहीं बनानी चाहिए, इसमें कहने के लिए अच्छी कहानी होनी चाहिए।
Image credits: Facebook
Hindi
अगर बनी तो क्या सनी देओल करेंगे 'बॉर्डर 2'
सनी के मुताबिक़, 'बॉर्डर 2' पर बातचीत जारी है। पहले वे कहानी सुनेंगे और अगर इसमें कोई बात दिखी तो वे इसे करेंगे। उन्होंने कहा कि 'ग़दर 2' में जो बात थी, वह 'बॉर्डर 2' में होनी चाहिए।
Image credits: Facebook
Hindi
1997 में रिलीज हुई थी 'बॉर्डर'
'बॉर्डर' 26 साल पहले 1997 में रिलीज हुई थी।फिल्म में सनी देओल के अलावा जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बैरी, कुलभूषण खरबंदा जैसे एक्टर्स की अहम भूमिका थी।
Image credits: Facebook
Hindi
'ग़दर 2' 500 करोड़ के करीब पहुंचीं
'ग़दर 2' बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 493.37 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। रविवार को यह फिल्म 500 करोड़ के कलेक्शन को पार कर जाएगी।