'ग़दर 2' के डायरेक्टर ने क्यों किया SRK संग काम? 'जवान' को लेकर यह बोले
Bollywood Sep 03 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Twitter
Hindi
'ग़दर 2' के डायरेक्टर को पसंद आया 'जवान' का ट्रेलर
'ग़दर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा को शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर पसंद आया है। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "मुझे 'जवान' का ट्रेलर पसंद आया। मैं हमेशा से शाहरुख़ का फैन हूं।"
Image credits: Twitter
Hindi
SRK के बाल्ड लुक से इम्प्रेस हुए अनिल शर्मा
अनिल शर्मा ने आगे कहा, "मैं बहुत इम्प्रेस हूं। खासकर बाल्ड लुक से, जो कि ट्रेलर में दिखाया है। यह शानदार है। मुझे यह पसंद आया और मैं जाहिरतौर पर पहले दिन 'जवान' देखने वाला हूं।"
Image credits: Twitter
Hindi
शाहरुख़ खान के साथ क्यों नहीं किया काम?
अनिल शर्मा से पूछा गया कि उन्होंने कभी शाहरुख़ के साथ काम क्यों नहीं किया तो उन्होंने कहा, "मुझे कभी कोलैबोरेट होने का मौका नहीं मिला, अगर मिला तो मैं जरूर उनके साथ काम करूंगा।"
Image credits: Twitter
Hindi
शाहरुख़ खान अब बड़े स्टार हैं : अनिल शर्मा
अनिल शर्मा ने आगे कहा, "शाहरुख़ खान अब बड़े स्टार हैं। उनके साथ काम करने के लिए फिल्ममेकर्स लाइन लगाते हैं। मुझे कैसे मौका मिलेगा। इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता।"
Image credits: Twitter
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है 'ग़दर 2'
अनिल शर्मा की हालिया फिल्म 'ग़दर 2' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने 23 दिन में 493.37 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और माना जा रहा है कि 24वें दिन इसका कलेक्शन 500 करोड़ के पार हो जाएगा।
Image credits: Twitter
Hindi
22 साल बाद मिली अनिल शर्मा को हिट
अनिल शर्मा पिछले 22 साल से एक हिट की तलाश में थे, जिसका इंतजार 'ग़दर 2' के साथ ख़त्म हो गया है। इससे पहले इसी फिल्म का पहला पार्ट 'ग़दर' (2001) बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था।