Hindi

वो हीरोइन जिसने 13 स्कूल बदले, बोल्ड सीन दिए, फिर 4 बच्चों की बनी मां

Hindi

भारत के कई शहरों में बीता सेलिना का बचपन

हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली के पिता एक आर्मी अफसर थे। उनके पिता की बदली एक शहर से दूसरे शहर होती रहती थी। 

Image credits: @celina jaitly
Hindi

सेलिना ने 13 स्कूल बदले

सेलिनी जेटली ने अपना अधिकांश बचपन भारत भर के विभिन्न शहरों में घूमते हुए बिताया। उनकेे पिता के सैन्य करियर की वजह से एक्ट्रेस ने 13 से ज्यादा स्कूलों में पढ़ाई की है।

Image credits: @celina jaitly
Hindi

आर्मी स्कूल में पढ़ी सेलिना जेटली

पहाड़ी इलाकों में सर्दी की वजह से धूप निकलते ही ग्राउंड में क्लास लगाई जाती थी, सेलिना भी कभी धूप तो कभी पेड़ों के नीचे बैठकर पढ़ाई कर चुकी हैं। वे आपस में टिफिन शेयर करती थीं।

Image credits: @celina jaitly
Hindi

सेलीना जेटली ने शेयर की थी स्कूल की पिक्स

सेलीना जेटली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे सलवार और कमीज पहनकर स्कूल जाती थीं। उस समय दो चोटी करना भी कंपलसरी हुआ करता था।

Image credits: @celina jaitly
Hindi

सेलिना को बॉलीवुड में हुए 23 साल

फरदीन खान के साथ जानशीन मूवी से सेलिना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी।

Image credits: @celina jaitly
Hindi

सेलिना ने डेब्यू करते ही बनाई बिंदास एक्ट्रेस की इमेज

सेलिना जेटली को उनकी हॉटनेस के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में कई बोल्ड सीन दिए थे।    

Image credits: @celina jaitly
Hindi

सेलिना की हिट फिल्में

सलमान खान स्टारर नो एंट्री, अजय देवगन की गोलमाल रिटर्न्स और अक्षय कुमार की थैंक यू सहित कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Image credits: @celina jaitly
Hindi

विदेशी बिजनेसमैन से की शादी

सेलिना ने सभी को चौंकाते हुए साल 2010 में ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की थी ।

Image credits: @celina jaitly
Hindi

दो बार में चार बच्चों की बनी मां

सेलिना जेटली ने साल 2012 में दो जुड़वा बच्चों का जन्म दिया था। इसके बाद साल 2017 में वे एक बार फिर जुड़वा बच्चों की मां बनीं। हालांकि इसमें से बेबी बॉय की बाद में मौत हो गई थी।

Image credits: @celina jaitly

PHOTOS: अंदर से इतना आलीशान है परिणीति चोपड़ा का ससुराल, करें होम टूर

बिना मेकअप 60+ इन 8 हीरोइन का लुक, पांचवीं को देख चकरा जाएगा माथा

Shama Sikander ने ब्लैक साड़ी में दिखाई कातिला अदाएं,देखें एलिगेंट लुक

वो Newcomers, कराटे में ब्लैक बेल्ट,सिंगर, इस एक्ट्रेस में गजब खूबियां