Hindi

वो Newcomers, कराटे में ब्लैक बेल्ट,सिंगर, इस एक्ट्रेस में गजब खूबियां

Hindi

राशा थडानी ने खुद को किया तैयार

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 17 जनवरी को रिलीज हो रही आजाद मूवी से डेब्यू करने जा रही हैं। वे बेहद टेलेंटेड है, यहां हम उनकी कई डिफरेंट स्किल के बारे में आपको बता रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राशा थडानी कराटे में एक्सपर्ट

राशा थडानी देखने में भले ही कोमलांगी लगती हैं, लेकिन वे बहुत स्ट्रांग हैं। एक्ट्रेस ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुकी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रवीना को पसंद बेटी की सिंगिंग

रवीना टंडन अपनी बेटी को बेहतरीन सिंगर भी बताती हैं। उन्होंने कई इंटरव्यू में कहा कि राशा की गायिकी उन्हें पसंद है।

Image credits: our own
Hindi

12 की पढ़ाई के साथ की आजाद की शूटिंग

राशा थडानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूली पढ़ाई पूरी की है। वे अपनी 12 की एग्जाम के दौरान ही आजाद की शूटिंग कर रहीं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

राशा ने शुरु क कॉलेज की पढ़ाई

फिल्मों में आने के बावजूद उन्होंने पढ़ाई जारी रखी है । वह Business Management कोर्स के साथ फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहीं हैं।

Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi

उई अम्मा हो चुका सुपरहिट

राशा अपनी आने वाली फिल्म आजाद के गाने उई अम्मा से मशहूर हुईं। उनमें पहली फिल्म से ही जबरदस्त कॉन्फीडेंस दिखाई दे रहा है।

Image credits: @rasha thadani
Hindi

आजाद में अजय देवगन का भी अहम किरदार

राशा थडानी के साथ अजय देवगन के भांजे अमन भी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। आजाद मूवी 1920 के दशक की कहानी पर बेस्ड है।

Image credits: Rasha Thadani/instagram

जवानी में ऐसी दिखती थी 70 साल की रेखा, चौथी PHOTO सबसे कतिलाना

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं 8 ब्यूटी क्वींस, चौथी वाली को पहचानना मुश्किल

50 की उम्र में भी 25 जैसी जवानी! देखिए इन 7 हसीनाओं की हॉट PHOTOS

रेप सीन्स से भरी वह फिल्म, जिसकी शूटिंग के बाद रात भर रोई थी हीरोइन!