1984 में जूही चावला ने मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था। उन्हें इंटरनेशनल कम्पटीशन में बेस्ट नेशनल कॉस्टयूम का अवॉर्ड भी मिला था। 17 की उम्र में वे फिल्मों में आ गई थीं।
ऐश्वर्या 1994 में मिस वर्ल्ड चुनी गई थीं। इसके 3 साल बाद 1997 में वे तमिल मूवी 'इरुवर' से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आईं और इसी साल बॉलीवुड में उनका डेब्यू 'और प्यार हो गया' से हुआ।
1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। 1996 में उनकी पहली फिल्म 'दस्तक' रिलीज हुई थी।
लारा दत्ता 1997 में मिस इंटरनेशनल और फिर साल 2000 में मिस यूनिवर्स चुनी गईं। 2003 में फिल्म 'अंदाज़' से उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई थी।
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। 2002 में उन्होंने पहली फिल्म तमिल में 'Thamizhan' की और 2003 में 'द हीरो' से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया।
2002 में नेहा धूपिया ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था और 2003 में 'क़यामत : सिटी अंडर थ्रेट' से उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ था।
साल 2000 में दीया मिर्ज़ा मिस एशिया पैसिफिक चुनी गई थीं। 2001 में उन्होंने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में कदम रखा।
2006 में जैकलीन फर्नांडीज को मिस यूनिवर्स श्रीलंका चुना गया था। 2009 में उन्होंने फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
2017 में मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया और 2022 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' आई।