रेप सीन्स से भरी वह फिल्म, जिसकी शूटिंग के बाद रात भर रोई थी हीरोइन!
Hindi

रेप सीन्स से भरी वह फिल्म, जिसकी शूटिंग के बाद रात भर रोई थी हीरोइन!

60 साल की हुईं सीमा बिस्वास
Hindi

60 साल की हुईं सीमा बिस्वास

14 जनवरी 1965 को असम के नलबारी में जन्मी एक्ट्रेस सीमा बिस्वास 60वां जन्मदिन मना रही हैं। सीमा नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्ट्रेस हैं, जो उन्हें उनकी सबसे विवादित मूवी के लिए मिला था।

Image credits: Social Media
सीमा बिस्वास की वो फिल्म, जिसमें थी रेप सीन की भरमार
Hindi

सीमा बिस्वास की वो फिल्म, जिसमें थी रेप सीन की भरमार

सीमा को नेशनल अवॉर्ड जिस फिल्म के लिए मिला था, उसमें रेप सीन्स की भरमार थी। इस फिल्म का टाइटल 'बैंडिट क्वीन' था, जो 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में 6 से ज्यादा रेप सीन थे।

Image credits: Social Media
'बैंडिट क्वीन' में सीमा बिस्वास का रोल क्या था
Hindi

'बैंडिट क्वीन' में सीमा बिस्वास का रोल क्या था

'बैंडिट क्वीन' डकैत फूलन देवी की बायोपिक थी और सीमा बिस्वास ने इसमें लीड रोल निभाया था। निर्देशन शेखर कपूर ने किया था और गोविंद नामदेव जैसे कलाकार भी इसमें अहम् किरदार में थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सीमा बिस्वास पर पड़ा था फिल्म के सीन्स का असर

सीमा बिस्वास ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इसके सीन्स का असर उनकी निजी जिंदगी पर भी पड़ा था। खासकर इसमें जो रेप और न्यूडिटी वाले सीन दिखाए गए थे, उनसे वे डिस्टर्ब हो गई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉडी डबल के साथ शूट हुआ था सीमा बिस्वास का न्यूड सीन

सीमा के मुताबिक़, फिल्म में दिखाया गया उनका न्यूड सीन बॉडी डबल के साथ शूट हुआ था। लेकिन चेहरा उनका ही दिखाया जाना था, यह सोचकर उन्हें बेहद घबराहट हो रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन-सा था सीमा बिस्वास का वह न्यूड सीन

सीमा ने जिस न्यूड सीन का जिक्र किया, उसके मुताबिक़ ठाकुर (गोविंद नामदेव) गैंगरेप के बाद फूलन को निर्वस्त्र कर गांव के कुआं से पानी लाने के लिए भेजता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सीमा बिस्वास को झेलना पड़ा था लोगों का गुस्सा

सीमा बिस्वास के मुताबिक़, इस न्यूड सीन को लेकर उन्हें लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा था। उनकी मानें तो लोगों को उनसे नफरत हो गई थी और वे यह बर्दाश्त नहीं कर पाई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

न्यूड सीन देने के बाद रातभर रोती रही थीं सीमा बिस्वास

सीमा बिस्वास के मुताबिक़, न्यूड सीन देने के बाद वे पूरी रात रोती रही थीं। हालांकि, रिलीज से दो साल पहले फिल्म की अनसेंसर्ड कॉपी देख सीमा के पिता ने उनकी खूब तारीफ़ की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'बैंडिट क्वीन' पर क्या था सीमा बिस्वास के पिता का रिएक्शन

सीमा के मुताबिक़, 'बैंडिट क्वीन' की अनसेंसर्ड कॉपी देख उनके पिता ने उनकी तरफ देखा और कहा कि यह कि किरदार वे ही निभा सकती थीं। इस बात ने सीमा को बड़ी राहत दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सीमा बिस्वास को मिला था नेशनल अवॉर्ड

'बैंडिट क्वीन' में शानदार अदाकारी के लिए सीमा बिस्वास को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। मूवी ने बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का अवॉर्ड भी जीता था।

Image credits: Social Media

बचपन में ऐसी दिखती थीं B-Town की8 ग्लैमरस हीरोइन, पहचानना होगा मुश्किल

वो 8 मूवी जिन्हें कुंभ ने कराया हिट? TV पर भी टकटकी बांध देखते दर्शक

PHOTO: बालकनी-स्विमिंग पूल, ऐसा दिखता है अनुष्का-विराट का अलीबाग बंगला

जानिए Mahakumbh 2025 में आपके 7 फेवरेट सिंगर्स कब करेंगे परफॉर्म?