Hindi

शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं सेलिना जेटली? एक्ट्रेस ने बताया सच

Hindi

क्या शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं सेलिना जेटली

सेलिना जेटली के बारे में अक्सर दावा किया जाता है कि वे शादी के पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं। अब खुद सेलिना ने इन ख़बरों पर रिएक्शन दिया है और भड़ास निकाली है।

Image credits: Social Media
Hindi

सेलिना जेटली की हुई थी अरेंज मैरिज

सेलिना जेटली ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "अरेंज मैरिज। आपमें से कई लोगों के यकीन के विपरीत मैंने और मेरे ऑस्ट्रेलियाई पति पीटर हाग ने टिपिकल अरेंज मैरज की है।"

Image credits: Social Media
Hindi

फैमिली ने कराई थी सेलिना-पीटर की मुलाक़ात

सेलिना के मुताबिक़, उनकी फैमिली ने उन्हें शादी के इरादे से मिलवाया था। वे दुबई में पीटर से मामा, मामी, मौसी, कजिन भाई, उसकी पत्नी, दो भतीजियों और एक भतीजे की मौजूदगी में मिली थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

बातचीत के दौरान एक आंटी बीच में रही

बकौल सेलिना, "उस शाम हमने पहली बार बात की, जबकि एक आंटी पूरे टाइम हमारे बीच बैठी रहीं। हमने एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन हमारे पैरेंट्स की मुलाक़ात के बाद कुछ महीनों के लिए।"

Image credits: Social Media
Hindi

सितम्बर 2010 में हुई सेलिना-पीटर की शादी

सेलिना लिखती हैं, "हमने पैरेंट्स के आशीर्वाद से 23 सितम्बर 2010 को ऑस्ट्रेलियन कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर कराई और इसके दो साल बाद 24 मार्च 2012 को हमारे पहले जुड़वां बच्चे हुए।"

Image credits: Social Media
Hindi

सेलिना बोलीं- शादी से पहले प्रेग्नेंसी में कुछ गलत नहीं

सेलिना लिखती हैं, "मीडिया ने शादी से पहले प्रेग्नेंट होने वाले स्टार्स में मुझे सबसे आगे रखा है। अगर कपल एक-दूसरे के प्रति कमिटेड हैं तो शादी से पहले प्रेग्नेंसी में कुछ गलत नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

'मीडिया रिपोर्ट्स का तरीका करता है परेशान'

सेलिना लिखती हैं, "जिस तरह से खबर बेचने के लिए हेडलाइंस का इस्तेमाल किया जाता है, वह मुझे बहुत परेशान करता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

सेलिना जेटली ने क्यों दी अपनी प्रेग्नेंसी पर सफाई

सेलिना ने लिखा, "हमारे पहले जुड़वां बेटे कुछ दिन पहले 12 साल के हो गए हैं और मैं वाकई चाहती हूं कि मेरी सोशल मीडिया कम्युनिटी मेरी जिंदगी के पहलुओं के बारे में जाने।"

Image credits: Social Media
Hindi

अरेंज मैरिज को लेकर सेलिना जेटली की राय

बकौल सेलिना, "अगर आप एक-दूसरे के बीच तुरंत संबंध महसूस करते हैं तो अरेंज मैरिज बहुत अच्छी होती हैं। एक ऐसा लव मैरिज, जिसमें पूरा परिवार शामिल होता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

अरेंज मैरिज बुरा ऑप्शन नहीं है : सेलिना जेटली

सेलिना ने अंत में लिखा है, "उसकी (अरेंज मैरिज) अपनी ताकत होती है और जाहिर तौर पर ड्रामा होते हैं। मैं तो कहती हूं कि यह बुरा ऑप्शन नहीं है।"

Image credits: Social Media
Hindi

तीन बच्चों की मां हैं सेलिना जेटली

सेलिना जेटली ने 2011 में शादी की। 2012 में उनके जुड़वां बेटों विंस्टन और विराज और 2017 में दूसरे जुड़वां बेटों आर्थर और शमशेर का जन्म हुआ। जन्म के कुछ दिन बाद ही शमशेर की मौत हो गई।

Image credits: Social Media

Yodha BO : Sidharth Malhotra की फिल्म ने दूसरे दिन की इतनी कमाई

सारा अली खान के पेट में क्या हुआ? LWF में यह हाल देख हैरान हुए लोग

दुल्हन बनी कृति खरबंदा की पहली तस्वीरें, पुलकित सम्राट संग दिए ऐसे पोज

Yodha BO पर हुई टांय-टांय फिस्स, पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई