अक्षय ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "विश्वास रखने के लिए आभार।" खिलाड़ी कुमार ने यह भी शेयर किया कि फिल्म का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा ।
ट्रेलर को लेकर अपडेट जानकर फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। एक यूजर ने अक्षय की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- "शुभकामनाएं सर। फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।"
फिल्म सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट का इंतजार कर रही थी, पहले यह बताया गया था कि फिल्म की रिलीज की तारीख में बदलाव किया जा सकता है।
अक्षय कुमार के लेटेस्ट पोस्ट ने ये कंफर्म कर दिया है कि अब यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
अमित राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं । इसका मुकाबला सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से होगा।
'ओएमजी 2' परेश रावल और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म "OMG" का सीक्वल है। इस मूवी में अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था ।
'ओएमजी 2' में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत के रूप में दिखेंगे । बता दें कि सेंसर बोर्ड ने भगवान शिव के किरदार को दूत के रूप में बदलने का निर्देश दिया था ।
जुलाई महीने में मेकर ने फिल्म का एक मिनट 26 सेकंड का टीज़र जारी किया था। इसमें अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में दिखाई दिए थे। वहीं पंकज त्रिपाठी एक भक्त की भूमिका में हैं।