Hindi

Chhava के लिए वसूले इतने करोड़, चौंका देगी विक्की कौशल की Net Worth

Hindi

छावा की रिकॉर्डतोड़ कमाई

संभाजी महाराज की जीवन पर आधारित छावा ने 2 दिन में वर्ल्ड वाइड 102 करोड़ की कमाई कर ली है। मूवी ने ओपनिंग डे पर ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

छावा के लिए विक्की कौशल की फीस

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक ऐतिहासिक मूवी छावा के लिए विक्की कौशल कौशल ने 10 करोड़ रुपए की फीस ली है।

Image credits: Social Media
Hindi

डंकी में सबसे बड़ी फीस

शाहरुख खान के लीड रोल वाली डंकी के लिए विक्की कौशल को 12 करोड़ रुपये दिए गए थे। वहीं सैम बहादुर में उन्होंने 10 करोड़ रुपये की फीस ली थी।

Image credits: instagram
Hindi

विक्की कौशल की नेटवर्थ

टाइम्स नाउ के मुताबिक विक्की कौशल की अनुमानित कुल नेट वर्थ 41 करोड़ रुपये है।

Image credits: instagram
Hindi

ज्वाइंट फैमिली में रहते थे विक्की कौशल

विक्की कौशल अपने माता-पिता और छोटे भाई सनी कौशल के साथ अंधेरी वेस्ट, मुंबई में लगजरी घर में रहते थे।

Image credits: instagram
Hindi

विक्की- कैट का नया आशियाना

शादी के कुछ समय बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जुहू में सी फेसिंग अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं। इसे पांच साल के लिए रेंट पर लिया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

विक्की कौशल का कार कलेक्शन

Mercedes-Benz GLE,, बीएमडब्ल्यू 5जीटी, Range Rover Autobiography LWB, रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 शामिल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विक्की कौशल की डेब्यू मूवी

विक्की कौशल ने साल 2015 में ऋचा चढ्ढा के साथ 'मसान' मूवी से डेब्यू किया था। इस मूवी में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।

Image credits: instagram

PHOTOS: लग्जरी का दूसरा नाम है Lara Dutta का Goa वाला बीच हाउस

एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर्स हैं 7 Celebs, तीनों खान का नाम भी शामिल

वर्ल्डवाइड 2 दिन में 100Cr कमाने वाली 7 फिल्में, किस नंबर पर Chhaava?

35 साल पहले इस मूवी में अमिताभ बच्चन के मुंह में ठूसी थी रुई, पर क्यों