Hindi

35 साल पहले इस मूवी में अमिताभ बच्चन के मुंह में ठूसी थी रुई, पर क्यों

Hindi

अमिताभ बच्चन की अग्निपथ

अमिताभ बचनच की फिल्म अग्निपथ की रिलीज को 35 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 1990 में रिलीज हुई। रिलीज के साथ ही इसे फ्लॉप घोषित कर दिया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म अग्निपथ में किए गए कई एक्सप्रेरिमेंट

आपको बात दें कि डायरेक्टर मुकुल आनंद ने फिल्म अग्निपथ में कई एक्सपेरिमेंट किए थे। हद से ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने के कारण फिल्म का खेल बिगड़ गया।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन के मुंह में ठूसी रुई

कम ही लोग जानते हैं कि अग्निपथ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के मुंह में रुई ठूसी गई थी ताकि उनके गाल पिचके ना दिखे। और आवाज भी थोड़ी डिफरेंट निकले।

Image credits: instagram
Hindi

पसंद नहीं आया था बिग बी का स्टाइल

फिल्म अग्निपथ में अमिताभ बच्चन का स्टाइल और आवाज दोनों ही दर्शकों को पसंद नहीं आई थीं। फिल्म को लोगों ने सिरे से नकार दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

बेड सीन के लिए अमिताभ बच्चन मना किया

बताया जाता है कि फिल्म में एक सीन है कि अमिताभ बच्चन अपनी मां के घर से सीधे माधवी के घर जाते हैं। यहां एक बेड सीन फिल्माया जाना था, लेकिन उन्होंने मना कर किया था।

Image credits: instagram
Hindi

गाना जुम्मा चुम्मा दे दे...

कह जाता है कि गाना जुम्मा चुम्मा दे दे.. फिल्म अग्रिपथ के लिए तैयार किया गया था। बाद में मेकर्स को लगा कि ये गाना बिग बी पर सूट नहीं करेगा, इसलिए इसे ड्राप कर दिया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

डैनी ने सजेस्ट किया था खुद के कैरेक्टर का नाम

अग्निपथ में विलेन का किरदार डैनी ने निभाया था। फिल्म में उनके कैरेक्टर के नाम क्या हो इस पर काफी चर्चा हुई थी। फिर कांचा चीना नाम फाइनल हुआ था, जिसे डैनी ने ही सजेक्ट किया था।

Image credits: instagram
Hindi

दोस्त से इन्सपायर्ड था मिथुन चक्रवर्ती का रोल

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने कृष्णन अय्यर नाम का रोल प्ले किया था। बता दें कि यह किरदार रियल लाइफ में उनके एक दोस्त से इन्सपायर्ड था।

Image credits: instagram
Hindi

टीनू आनंद मुंडवाया था सिर

अमिताभ बच्चन और टीनू आनंद हम उम्र है, लेकिन अग्निपथ में टीनू को बिग बी से बड़ा दिखना था, इसलिए उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था। दोनों की साथ में ये पहली फिल्म थी।

Image credits: instagram

क्या इस मूवी के लिए बदला Kartik Aaryan ने लुक, रिलीज हुआ धांसू टीजर

वो एक्ट्रेस जिसने Tripti Dimri को किया आउट ! कार्तिक से करेगी Aashiqui

3 बार एक ही नाम से बन चुकी यह फिल्म, हर बार मेकर्स को किया मालामाल

Chhava में येसुबाई की अनसीन PICS, रश्मिका के लिए कितना मुश्किल था रोल