अमिताभ बचनच की फिल्म अग्निपथ की रिलीज को 35 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 1990 में रिलीज हुई। रिलीज के साथ ही इसे फ्लॉप घोषित कर दिया गया था।
आपको बात दें कि डायरेक्टर मुकुल आनंद ने फिल्म अग्निपथ में कई एक्सपेरिमेंट किए थे। हद से ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने के कारण फिल्म का खेल बिगड़ गया।
कम ही लोग जानते हैं कि अग्निपथ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के मुंह में रुई ठूसी गई थी ताकि उनके गाल पिचके ना दिखे। और आवाज भी थोड़ी डिफरेंट निकले।
फिल्म अग्निपथ में अमिताभ बच्चन का स्टाइल और आवाज दोनों ही दर्शकों को पसंद नहीं आई थीं। फिल्म को लोगों ने सिरे से नकार दिया था।
बताया जाता है कि फिल्म में एक सीन है कि अमिताभ बच्चन अपनी मां के घर से सीधे माधवी के घर जाते हैं। यहां एक बेड सीन फिल्माया जाना था, लेकिन उन्होंने मना कर किया था।
कह जाता है कि गाना जुम्मा चुम्मा दे दे.. फिल्म अग्रिपथ के लिए तैयार किया गया था। बाद में मेकर्स को लगा कि ये गाना बिग बी पर सूट नहीं करेगा, इसलिए इसे ड्राप कर दिया गया था।
अग्निपथ में विलेन का किरदार डैनी ने निभाया था। फिल्म में उनके कैरेक्टर के नाम क्या हो इस पर काफी चर्चा हुई थी। फिर कांचा चीना नाम फाइनल हुआ था, जिसे डैनी ने ही सजेक्ट किया था।
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने कृष्णन अय्यर नाम का रोल प्ले किया था। बता दें कि यह किरदार रियल लाइफ में उनके एक दोस्त से इन्सपायर्ड था।
अमिताभ बच्चन और टीनू आनंद हम उम्र है, लेकिन अग्निपथ में टीनू को बिग बी से बड़ा दिखना था, इसलिए उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था। दोनों की साथ में ये पहली फिल्म थी।