वैसे तो बॉलीवुड में एक ही नाम से फ़िल्में हमेशा बनती रही हैं। लेकिन हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह तीन बार एक ही नाम से बनी और तीनों बार बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह है 'मर्डर'। यह निर्माता महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की फिल्म फ्रेंचाइजी है, जिसके अब तक तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं।
पहली बार 'मर्डर' 2 अप्रैल 2004 को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन अनुराग बासु ने किया था और इमरान हाशमी, मल्लिका शेरावत और अश्मित पटेल का लीड रोल था।
सिर्फ 5 करोड़ में बनी 'मर्डर' ने बॉक्स ऑफिस पर 15.01 करोड़ रुपए कमाए थे। यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
8 जुलाई 2011 को डायरेक्टर मोहित सूरी ने इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नांडीज को 'मर्डर 2' में पेश किया, जो सुपरहिट रही। 13 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 47.98 करोड़ रुपए कमाए थे।
रणदीप हुड्डा, अदित राव हैदरी और सारा लॉरेन को लेकर विशेष भट्ट ने 'मर्डर 3' डायरेक्ट की, जो एवरेज रही। 15 फ़रवरी 2013 को आई यह फिल्म 15 करोड़ में बनी और इसने 18.51 करोड़ रुपए कमाए थे।
'मर्डर 4' का अनाउंसमेंट हो चुका है। बताया जा रहा है कि मोहित सूरी और विक्रम भट्ट इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।