Hindi

Chhava में येसुबाई की अनसीन PICS, रश्मिका के लिए कितना मुश्किल था रोल

Hindi

महारनी के किरदार में रश्मिका

संभाजी महाराज पर बेस्ड मूवी छावा में रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है। उनके लिए ये बिल्कुल अलग एक्सपीरिएंस था। 

Image credits: @rashmika mandanna
Hindi

रश्मिका ने पर्दे के पीछे की तस्वारें की शेयर

छावा की रिलीज के बाद एक पोस्ट में, रश्मिका ने फिल्म मेकर के लिए एक हार्ट टचिंग नोट लिखकर  फिल्म के सेट से अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: @rashmika mandanna
Hindi

पुष्पा एक्ट्रेस ने बताई अपनी फीलिंग्स

रश्मिका मंदाना ने छावा की शूटिंग की बीटीएस तस्वीरों के साथ इस फिल्म को लेकर अपने विचार भी फैंस के साथ शेयर किए हैं।

Image credits: @rashmika mandanna
Hindi

हिंदी मूवी में मराठा रानी की भूमिका निभाना अलग अनुभव

रश्मिका मंदाना ने खुलासा किया कि ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा में महारानी येसुबाई की भूमिका निभाना उनके लिए एक 'बड़ा सरप्राइज' था। वे इसके लिए तैयार नहीं थीं। 

Image credits: @rashmika mandanna
Hindi

मेकअप करते दिखी रश्मिका

रश्मिका मंदाना ने कहा कि साउथ इंडिया से आने की वजह से उन्होंने कभी भी बड़े पर्दे पर महारानी येसुबाई जैसा ऐतिहासिक किरदार निभाने के बारे में नहीं सोचा था।

Image credits: @rashmika mandanna
Hindi

रश्मिका को टीम से मिला फुल सपोर्ट

छावा में रश्मिका को भारी- भारी ड्रेस पहनना था। वहीं खुद को रानी की तरह प्रदर्शित करना था, जो उनके लिए एकदम नया किरदार था। ये इतना आसान नहीं था,  हालांकि टीम का पूरा सपोर्ट मिला।

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi

डिफरेंट गेटअप में दिख रहीं रश्मिका

एक तस्वरी में  रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के रूप में तैयार होकर एक सीन की शूटिंग करते नजर आ रही हैं।

Image credits: @rashmika mandanna
Hindi

मूवी की क्रू टीम के साथ मस्ती की तस्वीर की शेयर

एक अन्य तस्वीर में एनिमल एक्ट्रेस टीम के क्रू के साथ पोज देती नजर आईं हैं। सभी  एकदम कूल मूड में जर आ रहे हैं। 
 

Image credits: @rashmika mandanna
Hindi

विक्की कौशल की भी तस्वीर की शेयर

रश्मिका मंदाना ने विक्की कौशल की भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे सीन  को लेकर मूवी की टीम के साथ चर्चा करते दिख रहे हैं।  

Image credits: @rashmika mandanna

Chhaava के बाद 4 फिल्मों से BO पर तहलका मचाने वाले हैं विक्की कौशल

Vicky Kaushal ने इन फिल्मों को ना मारी होती लात, टॉप पर होता स्टारडम

7 हसीना हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार, आखिरी नाम देख होंगे हैरान

वो डायरेक्टर जिसने SRK,आमिर को दिलाया स्टारडम ! Oscar में पहुंची मूवी