संभाजी महाराज पर बेस्ड मूवी छावा में रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है। उनके लिए ये बिल्कुल अलग एक्सपीरिएंस था।
छावा की रिलीज के बाद एक पोस्ट में, रश्मिका ने फिल्म मेकर के लिए एक हार्ट टचिंग नोट लिखकर फिल्म के सेट से अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।
रश्मिका मंदाना ने छावा की शूटिंग की बीटीएस तस्वीरों के साथ इस फिल्म को लेकर अपने विचार भी फैंस के साथ शेयर किए हैं।
रश्मिका मंदाना ने खुलासा किया कि ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा में महारानी येसुबाई की भूमिका निभाना उनके लिए एक 'बड़ा सरप्राइज' था। वे इसके लिए तैयार नहीं थीं।
रश्मिका मंदाना ने कहा कि साउथ इंडिया से आने की वजह से उन्होंने कभी भी बड़े पर्दे पर महारानी येसुबाई जैसा ऐतिहासिक किरदार निभाने के बारे में नहीं सोचा था।
छावा में रश्मिका को भारी- भारी ड्रेस पहनना था। वहीं खुद को रानी की तरह प्रदर्शित करना था, जो उनके लिए एकदम नया किरदार था। ये इतना आसान नहीं था, हालांकि टीम का पूरा सपोर्ट मिला।
एक तस्वरी में रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के रूप में तैयार होकर एक सीन की शूटिंग करते नजर आ रही हैं।
एक अन्य तस्वीर में एनिमल एक्ट्रेस टीम के क्रू के साथ पोज देती नजर आईं हैं। सभी एकदम कूल मूड में जर आ रहे हैं।
रश्मिका मंदाना ने विक्की कौशल की भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे सीन को लेकर मूवी की टीम के साथ चर्चा करते दिख रहे हैं।