Hindi

वो एक्ट्रेस जिसने Tripti Dimri को किया आउट ! कार्तिक से करेगी Aashiqui

Hindi

आशिकी 3 के लिए बेचैन हैं फैंस

साल 2022 में, फिल्म मेकर अनुराग बसु ने कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 का ऐलान किया था। इसके बाद से दर्शक इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं.

Image credits: Social Media
Hindi

तृप्ति की अचानक बढ़ गई थी डिमांड

पिछले कुछ महीनों से, आशिकी 3 फिल्म में तृप्ति डिमरी की एंट्री की बातें सामने आईं थीं। एनिमल की ग्रेंड सक्सेस के बाद एक्ट्रेस की डिमांड बढ़ गई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

तृप्ति डिमरी हुई फिल्म से बाहर

मीडिया रिपोर्टस में ये दावा किया जा रहा था कि तृप्ति डिमरी का आशिकी 3 से पत्ता कट गया है। वे इस रोल में फिट नहीं बैठ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आशिकी 3 का बदला जाएगा टाइटल

हाल ही में अनुराग बसु ने साफ किया था कि आशिकी 3 का टाइटल अब बदल दिया गया है। फिलहाल नया शीर्षक फाइनल नहीं किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रिप्लेस हुईं तृप्ति

अनुराग बसु ने साफ किया था कि कार्तिक आर्यन के अपोजिट एक्ट्रेस का जल्द ऐलान किया जाएगा। उन्होंने साफ किया था कि तृप्ति डिमरी के साथ डेट का इश्यु है।

Image credits: Social Media
Hindi

साउथ एक्ट्रेस लड़ाएंगी कार्तिक से इश्क

कार्तिक आर्यन के साथ एक्ट्रेस फाइनल कर ली गई है, ये और कोई नहीं साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला है।

Image credits: @KARTIK AARYAN
Hindi

तू मेरी जिंदगी है गाने का रीमेक किया रिलीज

अनुराग बसु की अपकमिंग मूवी का म्यूजिक टीजर रिलीज कर दिया गया है। ये आशिकी के गाने तू मेरी जिंदगी का रीमेक है।

Image credits: @KARTIK AARYAN
Hindi

कबीर सिंह की दिखी झलक

कार्तिक आर्यन का लुक कबीर सिंह से इंस्पायर है, आशिकी 2 की तरह ये कैरेक्टर भी नशे का आदी नजर आ राह है। वहीं श्रीलीला उनकी प्यार में पूरी तरह डूबी नजर आ रही है।

Image credits: @KARTIK AARYAN
Hindi

दिवाली पर रिलीज होगी अपकमिंग मूवी

आशिकी  फ्रेंचाइजी की तर्ज पर बन रही ये अनाम मूवी को दिवाली 2025 में रिलीज किए जाने की योजना है।  

Image credits: Social Media

3 बार एक ही नाम से बन चुकी यह फिल्म, हर बार मेकर्स को किया मालामाल

Chhava में येसुबाई की अनसीन PICS, रश्मिका के लिए कितना मुश्किल था रोल

Chhaava के बाद 4 फिल्मों से BO पर तहलका मचाने वाले हैं विक्की कौशल

Vicky Kaushal ने इन फिल्मों को ना मारी होती लात, टॉप पर होता स्टारडम