Hindi

छावा से 9 साल पहले आई विक्की कौशल की वो मूवी, जिसने डुबोई थी 95% लागत

Hindi

विक्की कौशल की सबसे डिजास्टर फिल्म

विक्की कौशल इन दिनों अपनी सबसे कमाऊ फिल्म 'छावा' का जश्न मना रहे हैं, जो भारत में 479.30 करोड़ रुपए कमा चुकी हैं। लेकिन हम यहां बता रहे हैं विक्की की सबसे डिजास्टर मूवी के बारे में…

Image credits: Social Media
Hindi

कौन-सी है विक्की कौशल की सबसे डिजास्टर फिल्म?

विक्की कौशल की बतौर लीड हीरो सबसे डिजास्टर फिल्म का टाइटल है 'जुबान', जो 4 मार्च 2016 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

50 लाख रुपए भी ना कमा सकी थी विक्की कौशल की यह फिल्म

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल स्टारर 'जुबान' ने पहले दिन सिफ 5.75 लाख रुपए कमाए थे, जबकि लाइफटाइम यह 38 लाख रुपए पर सिमट गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की कौशल की 'जुबान' ने मेकर्स को कितना घाटा लगाया था?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'जुबान' का निर्माण लगभग 8 करोड़ रुपए में हुआ था और इसने 7.62 करोड़ का घाटा लगाया था। इस हिसाब से देखें तो इस फिल्म ने 95.25 फीसदी लागत डुबा दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'जुबान' की स्टार कास्ट

मोनेज़ सिंह ने 'जुबान' का निर्देशन किया था और वे ही इस फिल्म के लेखक भी थे। फिल्म में विक्की कौशल, सारा जेन डियास, राघवन चन्ना, मेघना मलिक और मनीष चौधरी अहम् भूमिका में थे।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की कौशल की तीसरी फिल्म थी 'जुबान'

'जुबान' विक्की कौशल की एक्टर के तौर पर तीसरी फिल्म थी। इससे पहले उनकी 'बॉम्बे वेलवेट' और 'मसान' रिलीज हो चुकी थीं। ये दोनों फ़िल्में भी डिजास्टर साबित हुई थीं।

Image credits: Social Media

महा Flop साबित हुई Janhvi Kapoor की 5 मूवी, मेकर्स को हुआ इतने का घाटा

इन 5 फिल्मों में तहलका मचाएंगी जाह्नवी कपूर, 2025 में रिलीज होंगी इतनी

कौन है वो बॉलीवुड हसीना, जिसने सहेली का पति छीन बसाया अपना घर

अमिताभ बच्चन की पहली हिट, जिसमें कोई हीरोइन नहीं करना चाहती थी साथ काम