Hindi

पढ़ाई में भी टॉप पर थे शाहरुख खान

शाहरुख खान बॉलीवुड में टॉप पर होने के साथ ही स्कूल डेज में स्टडी में भी टॉप पर थे। 12वीं क्लास में उन्होंने 80.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

Hindi

परिणिति चोपड़ा सुपर इंटेलिजेंट

परिणिति चोपड़ा अभिनय के साथ पढ़ाई में भी शुरू से अच्छी थीं। 12वीं में उन्होंने 97 परसेंट मार्क्स हासिल किए थे और उनका नाम टॉप 10 टॉपर्स में भी शामिल था।   

Image credits: social media
Hindi

श्रद्धा कपूर भी पढ़ाई में अव्वल

श्रद्धा कपूर भी पढ़ाई में किसी से कम नहीं थीं। उन्होंने 12वीं में 85 से 90 परसेंट के बीच स्कोर किया है। 

Image credits: social media
Hindi

उर्वशी रतौला रहीं 12वीं टॉपर

उर्वशी रतौला भी स्टडी में शुरू से अव्वल रहीं। इंटरमीडिएट में उन्होंने 97 परसेंट अंक हासिल किए। 

Image credits: social media
Hindi

पढ़ाई में एवरेज थे आर माधवन

आर माधवन में एक्टिंग में भले ही झंडे गाड़े हों लेकिन स्टडी में वह एक एवरेज स्टूडेंट ही थे। 12वीं क्लास में उन्होंने सिर्फ 58 परसेंट स्कोर किया था।

Image credits: social media
Hindi

सुशांत सिंह भी नहीं थे टॉपर

लेजेंड ऑफ भगत सिंह फेम सुशांत सिंह ने 12वीं में 74.5 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। 

Image credits: social media
Hindi

वीर दास भी स्टडी में थे एवरेज

एक्टर वीर दास भी स्टडी में एवरेज स्टूडेंट थे। 12वीं क्लास में उन्होंने 66.8 परसेंट मार्क्स हासिल किए थे।

Image credits: social media

इतना नशा किया कि 2 दिन तक सोते रहे थे संजय दत्त, नींद खुली तो उड़े होश

काजोल के रात 3 बजे किए कॉल पर ऐसा होता है शाहरुख खान का रिएक्शन

178 करोड़ रुपए में बनी RARKPK, जानिए फिल्म के लिए किसे कितनी फीस मिली?

7 सेलेब्स जिन्होंने बिना फीस लिए फिल्मों में किया कैमियो