Hindi

काजोल के रात 3 बजे किए कॉल पर ऐसा होता है शाहरुख खान का रिएक्शन

Hindi

अटूट है काजोल और शाहरुख की दोस्ती

काजोल ( Kajol ) ने शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की और कहा कि वे 'अच्छे फ्रेंडस' हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सुपरहिट है काजोल-शाहरुख की जोड़ी

शाहरुख खान और काजोल ने अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से फैंस को सरप्राइज़ किया है । दोनों बेहतरीन बॉडिंग शेयर करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

काजोल- शाहरुख नहीं करते अनवांटेड मैसेज

हाल ही में, काजोल ने शाहरुख के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि वे एक-दूसरे को अक्सर मैसेज नहीं करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान कभी नहीं करते कॉल इग्नोर

एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा कि 'मैं इस बारे में जानती हूं कि अगर मुझे कभी रात 3 बजे उसे फोन करना होता, तो वह  रिएक्ट करता है, वह मेरा फोन पिक करता है ।

Image credits: social medai
Hindi

काजोल ने बताई रात 3 बजे आए फोन कॉल की बात

काजोल ने अपनी बात में ये भी जोड़ा कि यदि कॉल शाहरुख खान की तरफ से होता है तो मैं भी कॉल रिसीव करती हूं ।

Image credits: kajol instagram
Hindi

काजोल ने शाहरुख खान पर किया खुलासा

काजोल ने ये भी बताया कि "मैं उसे हर दिन ‘Good morning there’ मैसेज नहीं भेजती हूं । अगर मैंने कभी कोशिश की तो वह मुझ पर एक अच्छे फोर्क से वार कर देगा।''

Image credits: social media
Hindi

काजोल ने पठान पर किया था कॉमेंट

काजोल और शाहरुख के बारे हमेशा से मीडिया का अट्रेक्शन रहा है। काजोल का ये बयान हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पर कॉमेन्ट करने के कुछ दिनों बाद आया है।

Image credits: kajol instagram
Hindi

काजोल के बयान पर मचा था बवाल

''आप शाहरुख खान से क्या पूछना चाहेंगे ?'' इस पर एक्ट्रेस काजोल ने दिलचस्प अंदाज में कहा, ''मैं उनसे पूछूंगी, सच बताना #Pathaan से कितना कमाया है ।

Image credits: kajol instagram
Hindi

इस वेब सीरीज में नज़र आ रहीं काजोल

काजोल वेब सीरीज द ट्रायल में नजर आ रही हैं । सुपर्ण एस वर्मा के डायरेक्शन में  शीबा चड्ढा, कुब्रा सैत ने अहम किरदार अदा किए हैं, ये सीरीज डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

Image credits: kajol Instagram

178 करोड़ रुपए में बनी RARKPK, जानिए फिल्म के लिए किसे कितनी फीस मिली?

7 सेलेब्स जिन्होंने बिना फीस लिए फिल्मों में किया कैमियो

2 फिल्मों पर सिमटा आलिया भट्ट की इस 'बहन' का करियर, अब करती है यह काम

एक्ट्रेस दिव्या रल्हन ने ग्रीन स्टाइलिश लहंगे में दिखाया हॉट लुक