Bollywood

2 फिल्मों पर सिमटा आलिया भट्ट की इस 'बहन' का करियर, अब करती है यह काम

Image credits: Instagram

आलिया भट्ट की फ्लॉप 'बहन'

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस हैं। लेकिन क्या आप उनकी उस बहन के बारे में जानते हैं, जिसका करियर सुपरफ्लॉप रहा?

Image credits: Instagram

कौन है आलिया भट्ट की यह 'बहन'

हम बात कर रहे हैं स्माइली सूरी की, जो डायरेक्टर मोहित सूरी की बहन और आलिया भट्ट की बुआ की बेटी हैं। इस हिसाब से स्माइली आलिया की कजिन हुईं।

Image credits: Instagram

2005 में फिल्मों में आईं स्माइली

स्माइली सूरी ने 2005 में फिल्म 'कलयुग' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें कुणाल खेमू ने लीड रोल निभाया था। स्माइली ने इस फिल्म में कुणाल की बदकिस्मत पत्नी का रोल निभाया था।

Image credits: Instagram

दो फ़िल्में और स्माइली का करियर ख़त्म

स्माइली ने 'कलयुग' के बाद सिर्फ एक और फिल्म 'ये मेरा इंडिया' की और फिर फिल्मों को अलविदा कह दिया। इसके बाद उन्हें सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस में ही देखा गया।

Image credits: Instagram

इन फिल्मों में किया स्माइली ने कैमियो

स्माइली ने सनी देओल स्टारर 'तीसरी आंख' और इमरान हाशमी स्टारर 'क्रुक' में स्पेशल अपीयरेंस दिया। उन्होंने 2012 में 'डाउनटाइम' नाम से एक फिल्म शूट की थी, जो अब तक रिलीज नहीं हो सकी।

Image credits: Instagram

टीवी पर भी स्माइली का सिर्फ एक शो

स्माइली सूरी ने टीवी पर सीरियल 'जोधा अकबर' में रुकैया बेगम का रोल किया था, लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर यह उनका इकलौता शो है, जिसमें बाद में उन्हें लवीना टंडन ने रिप्लेस कर दिया था।

Image credits: Instagram

2014 में स्माइली ने शादी कर ली

स्माइली ने 2014 में बिजनेसमैन विनीत भंगेरा से शादी कर ली, लेकिन 2016 में उनका सेपरेशन हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की एक बेटी है।

Image credits: Instagram

अब क्या कर रही हैं स्माइली सूरी

स्माइली सूरी अब प्रोफेशनल पोल डांसर हैं। बताया जाता है कि 2010 में उन्होंने फिटनेस एक्टिविटी के तौर पर पोल डांसिंग सीखनी शुरू की थी। लेकिन अब वे इसकी महारथी बन चुकी हैं।

Image credits: Instagram

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं स्माइली

स्माइली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और यहां अपने पोल डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 28 हजार से ज्यादा लोगो फॉलो करते हैं।

Image credits: Instagram