Bollywood

इस एक्ट्रेस को ग्लैमरस दिखने से परहेज! बॉलीवुड फिल्मों से बनाई थी दूरी

Image credits: Ayesha Julka instagram

आएशा जुल्का का 51 वां बर्थडे

आएशा जुल्का 28 जुलाई को 51 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म साल 1972 को श्री नगर में हुआ था ।

Image credits: Ayesha Julka instagram

आएशा जुल्का की सलमान, आमिर खान के साथ हिट रही जोड़ी

आएशा जुल्का ने सलमान खान के साथ कुर्बान तो आमिर खान के साथ जो जीता वही सिकंदर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Ayesha Julka instagram

अक्षय कुमार के साथ दर्शकों ने किया पसंद

आएशा जुल्का ने आज के सबसे सफल स्टार अक्षय कुमार के साथ 'खिलाड़ी' सुपरहिट फिल्म दी थी । इसके बाद तो अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार कहा जाने लगा था । 

Image credits: Ayesha Julka instagram

आएशा जुल्का ने लिया लंबा ब्रेक

आएशा जुल्का ने साल 2018 में 'जीनियस' में काम किया था। इसके बाद वे तकरीबन आठ साल तक सिल्वर स्क्रीन पर नज़र नहीं आईं।

Image credits: Ayesha Julka instagram

आएशा जुल्का ने एक्टिंग से लिया लंबा ब्रेक

आएशा जुल्का से जब उनके ब्रेक लेने की वजह पूछी गई तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया था।

Image credits: Ayesha Julka instagram

आएशा जुल्का ने बताई एक्टिंग से लंबे गैप की वजह

आएशा जुल्का ने ब्रेक लेने की एक वजह ये भी बताई के वे ग्लैमरस गर्ल बनकर थक चुकी थी, इस वजह से उन्होंने कुछ समय के लिए इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था ।

Image credits: Ayesha Julka instagram

आएशा जुल्का ने करियर में दी सुपरहिट फिल्में

आएशा जुल्का ने जो जीता वही सिंकदर, दलाल, 'खिलाड़ी', 'बलमा', 'संगम' और 'रंग' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई।

Image credits: Ayesha Julka instagram

आएशा जुल्का ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर की वापसी

आएशा जुल्का ने साल 2022 में 'हश हश' के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था । इसमें जूही चावला,सोहा अली खान, कृतिका कामरा की भी अहम भूमिकाएं थी ।

Image credits: Ayesha Julka instagram