Bollywood

इसलिए अक्षय कुमार की OMG 2 में लगाए जा रहे 20 Cut, रिलीज पर फंसा पेंच

अक्षय कुमार की किस्मत खराब है। लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्हें OMG 2 से काफी उम्मीदें है, लेकिन इसकी रिलीज पर पेंच फंस गया है। 

Image credits: instagram

अक्षय कुमार की OMG 2 सुर्खियों में

अक्षय कुमार की फिल्म ओह माई गॉड 2 तब से सुर्खियों में है जब से खबर आई है कि यह फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित होगी।

Image credits: instagram

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 को A सर्टिफिकेट

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 को A सर्टिफिकेट दिया गया है और सीबीएफसी द्वारा 20 कट का आदेश दिया है। ऐसा करने की वजह भी सामने आई है।

Image credits: instagram

OMG 2 को लेकर सामने आई ताजा रिपोर्ट

OMG 2 को लेकर सामने आई ताजा रिपोर्ट से प्रतीत होता है कि सीबीएफसी द्वारा क्लेरिफिकेशन में देरी का असली कारण सेक्स एजुकेशन से कुछ हटकर है।

Image credits: instagram

OMG 2 को लेकर सेंसर बोर्ड बरत रहा सावधानी

आदिपुरुष और ओपेनहाइमर जैसी फिल्मों द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर हुए हंगामा के बाद, सेंसर बोर्ड OMG 2 को लेकर सावधान हो गया है।

Image credits: instagram

OM2 ने जीता सेंसर बोर्ड का दिल

OMG 2 ने वैसे तो सेंसर बोर्ड के मेंबर्स का दिल जीता है लेकिन फिल्म में धर्म के साथ सेक्स एजुकेशन को मिक्स करने के कारण उन्हें दोबारा सोचना पड़ा रहा है।

Image credits: instagram

OMG 2 की टीम कर रही U/A सर्टिफिकेट के लिए स्ट्रगल

इसी बीच खबर है कि अक्षय कुमार और उनकी टीम फिल्म ओएमजी 2 के लिए एडल्ट की जगह U/A सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए स्ट्रगल कर रही है।

Image credits: instagram

चेंज हो सकती है OMG 2 की रिलीज डेट

OMG 2 के मेकर्स सेंसर बोर्ड के आदेश से खुश नहीं है। वे नहीं चाहते कि फिल्म में कट लगे या इसे एडल्ट सर्टिफिकेट मिले। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि रिलीज चेंज हो सकती है।

Image credits: instagram

11 अगस्त है OMG 2 की रिलीज डेट

आपको बता दें कि अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म OMG 2 की रिलीज डेट फिलहाल 11 अगस्त ही तय है। फिल्म के टीजर के साथ 2 गाने भी रिलीज हो चुके हैं।

Image credits: instagram