दिव्या रल्हन (Divya Ralhan ) ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों का एक बंच शेयर किया है। जिसमें वह स्टाइलिश लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
सावन में हरे कलर में रंगा उनका ये स्टाइलिश आउटफिट फीमेल फैंस को अट्रेक्ट कर रहा है।
एक्ट्रेस दिव्या रल्हन हरे लहंगे के साथ बड़े झुमके और परफेक्ट मेकअप किए हुए नजर आ रही हैं ।
तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, "Be yourself, you are the only version of yourself! #selflove"
एक्ट्रेस दिव्या रल्हन को भोजपुरी इंडस्ट्री में आइटम नंबर के लिए जाना जाता है । उन्होंने खेसारी लाल यादव समेत सभी बड़े सितारों के साथ काम किया है।
दिव्या रल्हन को हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू के साथ भोजपुरी आइटम नंबर 'एगो चुम्मा' में देखा गया था।
'एगो चुम्मा' सॉन्ग को शिल्पी राज और अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है। गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है । इसमें संगीत साजन मिश्रा ने दिया है।
दिव्या रल्हन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हेंलाखों लोग फॉलो करते हैं।
खुलासा:गौरी से शादी करने शाहरुख खान ने जानें क्यों रखा था ये हिंदू नाम
इस एक्ट्रेस को ग्लैमरस दिखने से परहेज! बॉलीवुड फिल्मों से बनाई थी दूरी
GF के साथ वेकेशन पर ऋतिक रोशन, सबा आजाद ने दिखाई रोमांटिक PHOTOS
308 लड़कियों के साथ सोए संजय दत्त, इन 8 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से जुड़ा नाम