साल 1982 बीआर चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म निकाह में राज बब्बर, दीपक पाराशर और सलमा आगा ने लीड रोल निभाया था ।
फिल्म के टाइटल और तीन तलाक पर बेस्ड कहानी की वजह से कुछ मुस्लिम संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया था ।
IMDb के मुताबिक, निकाह फिल्म का नाम पहले तलाक तलाक तलाक था, हालांकि मेकर्स ने इसका नाम बदल दिया था ।
कथित तौर पर फिल्म मेकर के खिलाफ 34 केस दर्ज किए गए थे। कई लोगों ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग भी की थी।
निकाह के विरोध में कुछ लोगों ने सिनेमाघरों के बाहर फिल्म न देखने की अपील करते हुए पोस्टर भी लगाए थे।
फिल्म की एक्ट्रेस सलमा आगा को धमकी दी गई थी । उन्हें लोगों ने धमकाना भी शुरू कर दिया था । लेटर में सलमा को लंदन लौटने या गंभीर नतीजा भुगतने की चेतावनी दी गई थी।
सलमा आगा को कई धमकी भरे लेटर भेजे गए थे। उन्हें लंदन लौटने पर सबक सिखाने की धमकी दी गई थी। हालांकि एक्ट्रेस भारत में ही रुकने का फैसला लिया गया था ।
IMDb के मुताबिक, सलमा आगा वाले रोल के लिए अमृता सिंह ने अप्रोच किया था । उनकी मां रुखसाना सुल्तान ने बीआर चोपड़ा से कई बार मिलकर रोल अमृता सिंह को देने की गुजारिश की थी।
बीआर चोपड़ा पहले ही तय कर चुके थे, फिल्म की लिए एक नया चेहरा ही चाहिए, यहीं वजह है कि सलमा आगा को लीड रोल के लिए फाइनल किया गया था।
निकाह रिलीज़ होने के बाद सुपरहिट हुई थी। उस समय इस मूवी की कास्ट 4 करोड़ रुपये आई थी। इसने 9 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
निकाह साल 1982 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार थी। इस फिल्म ने सलमा आगा को रातोंरात स्टार बना दिया था ।