Hindi

सबसे Controversial मूवी,मुस्लिमों ने किया भारी विरोध, ब्लॉकबस्टर हुई

Hindi

निकाह की स्टारकास्ट

साल 1982 बीआर चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म निकाह में राज बब्बर, दीपक पाराशर और सलमा आगा ने लीड रोल निभाया था ।

Image credits: social media
Hindi

फिल्म के विरोध में उतरे लोग

फिल्म के टाइटल और तीन तलाक पर बेस्ड कहानी की वजह से कुछ मुस्लिम संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया था ।

Image credits: social media
Hindi

विरोध के बाद बदला फिल्म का नाम

IMDb के मुताबिक, निकाह फिल्म का नाम पहले तलाक तलाक तलाक था, हालांकि मेकर्स ने इसका नाम बदल दिया था ।

Image credits: social media
Hindi

फिल्म मेकर के खिलाफ ढाई दर्जन से ज्यादा केस

कथित तौर पर फिल्म मेकर के खिलाफ 34 केस दर्ज किए गए थे। कई लोगों ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग भी की थी।

Image credits: social media
Hindi

फिल्म ना देखने की अपील

निकाह के विरोध में कुछ लोगों ने सिनेमाघरों के बाहर फिल्म न देखने की अपील करते हुए पोस्टर भी लगाए थे।

Image credits: social media
Hindi

सलमा आगा को धमकाया

फिल्म की एक्ट्रेस सलमा आगा को धमकी दी गई थी । उन्हें लोगों ने धमकाना भी शुरू कर दिया था । लेटर में सलमा को लंदन लौटने या गंभीर नतीजा भुगतने की चेतावनी दी गई थी।

Image credits: social media
Hindi

सलमा आगा को मिले धमकी भरे लेटर

सलमा आगा को कई धमकी भरे लेटर भेजे गए थे। उन्हें लंदन लौटने पर सबक सिखाने की धमकी दी गई थी। हालांकि एक्ट्रेस भारत में ही रुकने का फैसला लिया गया था ।

Image credits: social media
Hindi

अमृता सिंह करना चाहती थी सलमा आगा वाला रोल

IMDb के मुताबिक, सलमा आगा वाले रोल के लिए अमृता सिंह ने अप्रोच किया था । उनकी मां रुखसाना सुल्तान ने बीआर चोपड़ा से कई बार मिलकर रोल अमृता सिंह को देने की गुजारिश की थी।

Image credits: X
Hindi

डायरेक्टर की फर्स्ट च्वाइस थी सलमा आगा

बीआर चोपड़ा पहले ही तय कर चुके थे, फिल्म की लिए एक नया चेहरा ही चाहिए, यहीं वजह है कि सलमा आगा को लीड रोल के लिए फाइनल किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

निकाह ने की बंपर कमाई

निकाह रिलीज़ होने के बाद सुपरहिट हुई थी। उस समय इस मूवी की कास्ट 4 करोड़ रुपये आई थी। इसने 9 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सलमा आगा बनी सुपरस्टार

निकाह साल 1982 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार थी। इस फिल्म ने सलमा आगा को रातोंरात स्टार बना दिया था ।

Image credits: SOCIAL MEDIA

शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हुईं यामी गौतम, मां ने दिया ऐसा रिएक्शन

बेटी ईशा देओल के तलाक से धर्मेन्द्र को लगा झटका! सता रही बस एक चिंता

अक्षय का खेल बिगाड़ेंगे Jr NTR, 300 CR की देवरा की अब इस दिन होगी रिलीज

210 मिनिट की फिल्म में 72 Song, अकेले Holi पर बेस्ड 4 गाने