Hindi

शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हुईं यामी गौतम, मां ने दिया ऐसा रिएक्शन

Hindi

मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस यामी गौतम

एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल में अपनी अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 370 ' की शूटिंग के दौरान खुलासा किया कि वे मां बनने जा रही हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

'आर्टिकल 370' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हुईं यामी गौतम

5 महीने की प्रेग्नेंट यामी गौतम ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला, तब वे 'आर्टिकल 370' की शूटिंग कर रही थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बोलीं यामी गौतम

यामी ने शोशॉ से बातचीत में कहा, "जब हमें प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो 'आर्टिकल 370' का एक पोर्शन बाकी बचा था। किस्मत से हमने पूरी ट्रेनिंग और कठिन सीन पहले ही शूट कर लिए थे।"

Image credits: Facebook
Hindi

शूट के बीच प्रेग्नेंसी पर यामी गौतम की मां का रिएक्शन

यामी बताती हैं, "मेरी मां ने कहा यामी यह अच्छी बात है कि तुम्हारा बच्चा अवचेतन अवस्था में ही कड़ी मेहनत के बारे में जान लेगा। इसीलिए ऐसी ही मेहनती मां बनो।"

Image credits: Facebook
Hindi

2021 में हुई यामी गौतम की शादी

यामी गौतम ने जून 2021 में डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की। दोनों का अफेयर फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर शुरू हुआ था, जिसे आदित्य धर ने निर्देशित किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

23 फ़रवरी को रिलीज हो रही 'आर्टिकल 370'

यामी गौतम की अगली फिल्म 'आर्टिकल 370' 23 फ़रवरी को रिलीज होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य धर हैं, जबकि इसे निर्देशित आदित्य सुहास जंभाले ने किया है।

Image credits: Facebook

बेटी ईशा देओल के तलाक से धर्मेन्द्र को लगा झटका! सता रही बस एक चिंता

अक्षय का खेल बिगाड़ेंगे Jr NTR, 300 CR की देवरा की अब इस दिन होगी रिलीज

210 मिनिट की फिल्म में 72 Song, अकेले Holi पर बेस्ड 4 गाने

Rakul ने ग्रीन शरारा में लूटी महफिल,जैकी ने शेयर किया प्री वेडिंग लुक