रकुल और जैकी ने अपनी शादी के फंक्शन से अपना पहला लुक शेयर किया है।
Image credits: Rakul Preet Singh instagram
Hindi
रकुल का प्री-वेडिंग लुक
रकुल प्रीत सिंह मिरर वर्क और थिन स्ट्रेप्स पट्टियों वाले हरे शरारा में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने एक चोकर, बड़े स्टड और कंगन कैरी किया था ।
Image credits: Rakul Preet Singh instagram
Hindi
हैंडसम हंक जैकी भगनानी ने शेयर की पिक्स
जैकी ने प्री वेडिंग नाइट के लिए अपने लुक की एक तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने एसिमेट्रिकल हेमलाइन और ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक वेलवेट कुर्ता पहना था।
Image credits: Jackky Bhagnani instagram
Hindi
रकुल प्रीत सिंह पहुंची जैकी भगनानी के घर
रकुल प्रीत सिंह गुरुवार रात शादी से पहले के अपने फैमिली के साथ जैकी भगनानी के घर पहुंचीं।
Image credits: Rakul Preet Singh instagram
Hindi
रकुल करेंगी ईको फ्रेंडली शादी
सूत्रों के मुताबिक रकुल प्रीत और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी करने जा रहे हैं । वहीं ये भी खबरें है कि वे इस दिन वृक्षारोपण करेंगे।
Image credits: Rakul Preet Singh instagram
Hindi
डिजिटल इनविटेशन को प्रमोट कर रहा कपल
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने कागज़ की बर्बादी रोकने के लिए कार्ड की बजाए डिजिटल इनविटेशन भेजा है।
Image credits: Rakul Preet Singh instagram
Hindi
वैडिंग प्लेस में शादी की तैयारियां शुरू
जैकी भगनानी का घर शादी के जश्न के लिए तैयार है। जैकी का घर सुनहरी रोशनी में खूबसूरती से जगमगाता नजर आ रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
तीन दिन चलेगा शादी का उत्सव
रकुल- जैकी की शादी का जश्न तीन दिनों तक चलेगा, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी और सात फेरे 21 फरवरी को होंगे।
Image credits: instagram
Hindi
शादी को यादगार बनाएगा कपल
सूत्रों के मुताबिक, रकुल- जैकी ने शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए कार्बन फुटप्रिंट एक्सपर्ट को हायर किया है। शादी ईको फ्रेंडली होगी ।