को-स्टार ने थप्पड़ मारा, बाल खींचे.. हैरान कर देगी नोरा फतेही की आपबीती
Bollywood Feb 16 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
एक्ट्रेस नोरा फतेही की आपबीती
एक्ट्रेस- डांसर नोरा फतेही ने एक बातचीत में आपबीती साझा की है। उन्होंने बताया है कि डेब्यू फिल्म के दौरान उनके को-स्टार ने ना केवल उन्हें थप्पड़ मारा था, बल्कि उनके बाल भी खींचे थे।
Image credits: Social Media
Hindi
कपिल शर्मा को नोरा ने सुनाया था किस्सा
नोरा फतेही ने यह किस्सा 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड में सुनाया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा रहा है। नोरा की आपबीती सुन हर कोई हैरान रह गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है नोरा फतेही का यह डरावना किस्सा
32 साल की नोरा फतेही ने बताया कि वे बांग्लादेश में 'रोर : टाइगर्स ऑफ़ सुंदरबंस' की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान एक मेल को-स्टार ने उनके साथ बदसलूकी की, जो हाथापाई तक पहुंच गई।
Image credits: Social Media
Hindi
को-स्टार ने नोरा फतेही को थप्पड़ मारा
नोरा फतेही के मुताबिक़, उन्होंने उस को-स्टार को थप्पड़ मारा और जवाब में उसने ना केवल उन्हें थप्पड़ मारा, बल्कि वह उनके बाल तक खींचने लगा।"
Image credits: Social Media
Hindi
नोरा फतेही-को-स्टार का जमकर झगड़ा हुआ
बकौल नोरा, "मैंने उसे थप्पड़ मारा और उसने मेरे बाल खींच दिए। हमारे बीच जमकर झगड़ा हुआ। डायरेक्टर को दखल देकर हमें दूर करना पड़ा था।"
Image credits: Social Media
Hindi
इस डरावने अनुभव से सदमे में थीं नोरा फतेही
नोरा ने कपिल के शो में पूरा वाकया हंसते हुए बताया था। लेकिन उनके मुताबिक़, इससे वे सदमे में चली गई थीं। हालांकि, पूरा किस्सा सुनाते वक्त उन्होंने अपने को-स्टार का नाम नहीं लिया।
Image credits: Social media
Hindi
नोरा फतेही की अपकमिंग फ़िल्में
नोरा फतेही को पिछली बार फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'क्रैक', 'मडगांव एक्सप्रेस', 'डांसिंग डैड' और मटका शामिल हैं, जो इसी साल रिलीज हो सकती हैं।