Hindi

कौन है 22 साल की मॉडल, जो शाहिद कपूर के भाई ईशान संग लड़ा रही इश्क!

Hindi

चर्चा में ईशान खट्टर की लव लाइफ

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की लव लाइफ चर्चा में है। कहा जा रहा है कि वे मॉडल चांदनी बैन्ज़ को डेट कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पहली बार कब साथ दिखे थे ईशान-चांदनी

ईशा खट्टर को सबसे पहले सितम्बर 2023 में चांदनी बैन्ज़ के साथ देखा गया था। इसके बाद से अक्सर वे पब्लिकली साथ दिखाई देते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

TBMAUJ की स्क्रीनिंग में साथ दिखे थे ईशान-चांदनी

ईशान खट्टर और चांदनी बैन्ज़ को हाल ही में फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की स्क्रीनिंग में साथ देखा गया था। फिर वे वैलेंटाइन डे पर एक रेस्टोरेंट में भी साथ दिखाई दिए।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशान-चांदनी ने नहीं लगाई रिश्ते पर आधिकारिक मुहर

ईशान और चांदनी पब्लिकली खूब साथ में देखे जा रहे हैं। लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने भी रिश्ते पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है। उन्होंने अपना रिश्ता प्राइवेट ही रखा हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं ईशान खट्टर की कथित गर्लफ्रेंड चांदनी बैन्ज़

चांदनी बैन्ज़ पेशे से मॉडल हैं और वे इस क्षेत्र में 4 साल की उम्र से जुड़ी हुई हैं। वे कुआलालंपुर की रहने वाली हैं। लेकिन फिलहाल मुंबई में ही उन्होंने अपना ठिकाना बनाया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं चांदनी बैन्ज़

चांदनी बैन्ज़ सोशल मीडिया पर ख़ूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.43 लोग फॉलो करते हैं। वहीं वे खुद 921 लोगों की फॉलोअर हैं, जिनमें ईशान खट्टर भी शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इवेंट होस्ट भी करती हैं चांदनी बैन्ज़

चांदनी बैन्ज़ ने इंस्टाग्राम बायो में खुद को मलेशिया/भारत की फैशन मॉडल बताया है। उन्होंने एक्टिंग की है और मलेशिया में इवेंट भी होस्ट कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

11 की उम्र से शो होस्ट कर रहीं चांदनी बैन्ज़

चांदनी बैन्ज़ का जन्म अप्रैल 2002 में हुआ था। 11 साल की उम्र में पहली बार उन्होंने रेडियो टेलीविज़न ऑफ़ मलेशिया (RTM) नाम का शो होस्ट किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

चांदनी बैन्ज़ चार भाषाएं धाराप्रवाह बोल सकती हैं

2020 में एक मलेशियाई वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में चांदनी ने बताया था कि वे चार भाषाएं पंजाबी, मलय, अंग्रेजी और हिंदी धाराप्रवाह बोल सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेटफ्लिक्स ओरिजिनल में काम करना चाहती हैं चांदनी

चांदनी ने एक बातचीत में अपने अल्टीमेट ड्रीम के बारे में बताया था कि वे नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल वेबसीरीज या फिल्म में काम करना चाहती हैं।

Image credits: Instagram

क्यों सुसाइड करना चाहता था देश का सबसे TOP कॉमेडियन, खुलासा कर चौंकाया

540 फ़िल्में कर चुका ये स्टार, एक्टिंग के दम पर बनाई करोड़ों की संपत्ति

Abhishek Bachchan ने की रिजेक्ट,3 फिल्मों ने Aamir Khan को बनाया स्टार

246 कमरों वाले इस आलीशान रिसॉर्ट में फेरे लेंगे रकुल प्रीत-जैकी भगनानी