Hindi

540 फ़िल्में कर चुका ये स्टार, एक्टिंग के दम पर बनाई करोड़ों की संपत्ति

Hindi

बॉलीवुड का बेहतरीन सितारा

अनुपम खेर बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, जो हिंदी ही नहीं, कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

4 दशक से फिल्मों के एक्टिव अनुपम खेर

अनुपम खेर बीते 4 दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने 1982 में फिल्म 'आगमन' से बॉलीवुड डेब्यू किया, जबकि उन्हें पहचान 1984 की 'सारांश' से मिली।

Image credits: Social Media
Hindi

अब तक 540 फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर

अनुपम खेर ने बीते 40 सालों में तकरीबन 540 फिल्मों में काम किया है। इनमें सिर्फ हिंदी ही नहीं, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और इंग्लिश समेत अन्य भाषाएं भी शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

टीवी पर भी किया अनुपम खेर ने काम

अनुपम खेर ने TV पर 'इम्तिहान', 'ईआर', 'लीड इंडिया', '24', 'द इंडियन डिटेक्टिव' और द फ्रीलांसर' जैसे शोज में काम किया।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपम खेर की पिछली फिल्म

अनुपम की पिछली फिल्म की बात करें तो उन्हें पिछली बार 'द वैक्सीन वॉर' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'कागज़ 2', 'विजय 69' और 'छोटा भीम एंड द क्रूज ऑफ़ दम्यान' शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

8 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके अनुपम खेर

अनुपम खेर अपने करियर में 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वे दो बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर स्पेशल मेंशन भी जीत चुके हैं। भारत सरकार उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण दे चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी संपत्ति के मालिक हैं अनुपम खेर

अनुपम की प्रॉपर्टी की बात करें तो ख़बरों के मुताबिक़, उनके पास लगभग 581 करोड़ की नेट वर्थ है। वे एक फिल्म के लिए 3-5 करोड़ रुपए लेते हैं। उनकी सालाना कमाई 30 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Image credits: Social Media

Abhishek Bachchan ने की रिजेक्ट,3 फिल्मों ने Aamir Khan को बनाया स्टार

246 कमरों वाले इस आलीशान रिसॉर्ट में फेरे लेंगे रकुल प्रीत-जैकी भगनानी

हीरो पर 2024 में भारी पड़ेंगे ये 8 खूंखार विलेन, चौथा वाला सबसे खतरनाक

जया बच्चन के पास है कितनी दौलत? पति अमिताभ के मुकाबले 1% भी नहीं