Hindi

Abhishek Bachchan ने की रिजेक्ट,3 फिल्मों ने Aamir Khan को बनाया स्टार

Hindi

अभिषेक बच्चन की हिट फिल्में

अभिषेक बच्चन ने धूम 3, दोस्ताना, कभी अलविदा ना कहना जैसी कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हालांकि, उनकी छोड़ी तीन मूवी आमिर खान के लिए गेम चेंजर साबित हुईं।

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई लगान

अभिषेक बच्चन ने आशुतोष गोवारिकर की पहली स्पोर्ट्स ड्रामा लगान को मना कर दिया था। बाद में, यह आमिर खान के लिए सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Image credits: instagram
Hindi

इस वजह छोड़ी लगान

लगान को ना कहते हुए, अभिषेक ने ईटाइम्स को बताया, "मुझे यकीन था कि मैं इस कैरेक्टर के लिए सही नहीं हूं। लगान जैसी बड़ी फिल्म के लिए मैं मैच्योर नहीं था।

Image credits: instagram
Hindi

दिल चाहता है को किया ना

लगान के अलावा दिल चाहता है के लिए भी अभिषेक बच्चन पहली पसंद थे, हालांकि जूनियर बच्चन ने इसे क्यों इंकार किया इसके बारे में कोई इंफर्मेशन नहीं है।

Image credits: Instagram
Hindi

दिल चाहता है ने तीन हीरो के करियर को बढ़ाया आगे

दिल चाहता है, आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी ।

Image credits: instagram
Hindi

राकेश ओमप्रकाश मेहरा नहीं अच्छे नरेटर: अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की रंग दे बसंती को भी ना कह दिया था। हालांकि उन्होंने इसके लिए प्रोड्यूसर को ज़िम्मेदार ठहराया था ।

Image credits: abhishek bachchan instagram
Hindi

रंग दे बसंती की स्टोरी नहीं समझ पाए अभिषेक बच्चन

राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने रंग दे बसंती को ठीक से नरेट नहीं किया था। मुझे स्टोरी समझ नहीं आई, इस वजह से मैंने नहीं की थी ।

Image credits: abhishek bachchan instagram
Hindi

अभिषेक बच्चन

आमिर खान मंझे हुए एक्टर हैं, लगान, दिल चाहता है और रंग दे बसंती ने उनके स्टारडम को बढ़ाया है। वहीं जब यदि अभिषेक बच्चन ये फिल्में करते तो निश्चित ही उनका करियर आज ऊंचाइयों पर होता।

Image credits: instagram
Hindi

अभिषेक बच्चन की घूमर हुई फ्लॉप

इस बीच, अभिषेक बच्चन को आखिरी बार फिल्म घूमर में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

लाल सिंह चड्ढा हुई डिजास्टर

आमिर खान लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे, जो बहुत बड़ी डिजास्टर साबित हुई है।

Image credits: Facebook
Hindi

आमिर खान वापसी को तैयार

आमिर खान इस समय सितारे जमीन पर और लाहौर 1947 के साथ ज़ोरदार  वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Image credits: instagram

246 कमरों वाले इस आलीशान रिसॉर्ट में फेरे लेंगे रकुल प्रीत-जैकी भगनानी

हीरो पर 2024 में भारी पड़ेंगे ये 8 खूंखार विलेन, चौथा वाला सबसे खतरनाक

जया बच्चन के पास है कितनी दौलत? पति अमिताभ के मुकाबले 1% भी नहीं

55 साल के अरशद वारसी ने की 'तीसरी' शादी, वायरल हुईं तस्वीरें