एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन समाजवादी पार्टी के टिकट पर पांचवीं बार राज्यसभा जाने को तैयार हैं। उन्होंने नामांकन के साथ ही अपनी संपत्ति घोषित कर दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जया बच्चन ने एफिडेविट में 2022-23 के लिए अपनी पर्सनल नेट वर्थ 1.63 करोड़ और अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ 273.74 करोड़ रुपए घोषित की है।
एफिडेविट के मुताबिक़, जया बच्चन का बैंक बैलेंस अभी 10.11 करोड़ रुपए और अमिताभ बच्चन का बैंक बैलेंस 120.45 करोड़ रुपए है।
एफिडेविट में की गई घोषणा के मुताबिक़, अमिताभ-जया के पास साझा रूप से 849.11 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 729.77 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक़, जया ने एफिडेविट में अपने पास 40.97 लाख की ज्वैलरी, 9.82 लाख की एक कार और अमिताभ के पास 17.66 करोड़ की 16 कारों की घोषणा की है।
जया के एफिडेविट के मुताबिक़, अभी उनकी और बिग बी की साझा प्रॉपर्टी 1578 करोड़ है। जबकि 2018 में उन्होंने अपनी साझा संपत्ति 1000 करोड़ की बताई थी।