जया बच्चन के पास है कितनी दौलत? पति अमिताभ के मुकाबले 1% भी नहीं
Bollywood Feb 15 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
5वीं बार राज्यसभा जाएंगी जया बच्चन
एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन समाजवादी पार्टी के टिकट पर पांचवीं बार राज्यसभा जाने को तैयार हैं। उन्होंने नामांकन के साथ ही अपनी संपत्ति घोषित कर दी है।
Image credits: Social Media
Hindi
कितनी है जया-अमिताभ की पर्सनल नेट वर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जया बच्चन ने एफिडेविट में 2022-23 के लिए अपनी पर्सनल नेट वर्थ 1.63 करोड़ और अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ 273.74 करोड़ रुपए घोषित की है।
Image credits: Social Media
Hindi
कितना है जया-अमिताभ बच्चन का बैंक बैलेंस
एफिडेविट के मुताबिक़, जया बच्चन का बैंक बैलेंस अभी 10.11 करोड़ रुपए और अमिताभ बच्चन का बैंक बैलेंस 120.45 करोड़ रुपए है।
Image credits: Social Media
Hindi
इतने करोड़ की है अमिताभ-जया की चल और अचल संपत्ति
एफिडेविट में की गई घोषणा के मुताबिक़, अमिताभ-जया के पास साझा रूप से 849.11 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 729.77 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।
Image credits: Social Media
Hindi
जया के पास एक तो अमिताभ के पास 16 कारें
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक़, जया ने एफिडेविट में अपने पास 40.97 लाख की ज्वैलरी, 9.82 लाख की एक कार और अमिताभ के पास 17.66 करोड़ की 16 कारों की घोषणा की है।
Image credits: Social Media
Hindi
6 साल में 578 करोड़ बढ़ी जया-अमिताभ की प्रॉपर्टी
जया के एफिडेविट के मुताबिक़, अभी उनकी और बिग बी की साझा प्रॉपर्टी 1578 करोड़ है। जबकि 2018 में उन्होंने अपनी साझा संपत्ति 1000 करोड़ की बताई थी।