Hindi

246 कमरों वाले इस आलीशान रिसॉर्ट में फेरे लेंगे रकुल प्रीत-जैकी भगनानी

Hindi

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी गोवा के रिसॉर्ट ITC Grand में शादी करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

रकुल प्रीत-जैकी भगनानी की 21 फरवरी को गोवा में इंटीमेट वेडिंग होगी।

Image credits: instagram
Hindi

रकुल प्रीत-जैकी गोवा के जिस रिसॉर्ट में शादी करेंगे उसमें 246 रूम हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोवा का रिसॉर्ट ITC Grand तकरीबन 45 एकड़ में फैला हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

ITC Grand रिसॉर्ट में 1 रात का किराया 75,000 रुपए प्लस टैक्स है।

Image credits: instagram
Hindi

रकुल प्रीत-जैकी भगनानी ने शादी में लिमिटेड गेस्ट को ही न्योता दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ईको फ्रेंडली वेडिंग करने जा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कहा जा रहा है काम की वजह से रकुल प्रीत-जैकी हनीमून पर नहीं जाएंगे।

Image credits: instagram

हीरो पर 2024 में भारी पड़ेंगे ये 8 खूंखार विलेन, चौथा वाला सबसे खतरनाक

जया बच्चन के पास है कितनी दौलत? पति अमिताभ के मुकाबले 1% भी नहीं

55 साल के अरशद वारसी ने की 'तीसरी' शादी, वायरल हुईं तस्वीरें

4 साल घर में खाली बैठ कैसा था शाहरुख़ खान का हाल? खुद किया खुलासा