Hindi

वो 1 गलती और ढेर हुई Agneepath, FLOP का ठीकरा फूटा अमिताभ बच्चन के सिर

Hindi

अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ

अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ की रिलीज को 34 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 16 फरवरी 1990 को रिलीज हुई थी। फिल्म को मुकुल आनंद ने डायरेक्ट किया था।

Image credits: instagram
Hindi

FLOP घोषित हुई थी अग्निपथ

90 के दशक में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ उनके करियर की बेहतरीन फिल्म मानी जाती है, लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि इस मूवी को रिलीज के साथ फ्लॉप घोषित कर दिया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों फ्लॉप हुई थी अग्निपथ

अमिताभ बच्चन को जिस फिल्म यानी अग्रिपथ, के लिए पहला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था, वो आखिर फ्लॉप क्यों हुई थी, जिसके पीछे की बहुत बड़ी वजह है।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन की वजह से फ्लॉप हुई अग्निपथ

आपको बता दें कि फिल्म अग्निपथ अमिताभ बच्चन की वजह से फ्लॉप हुई। फिल्म में बिग बी ने आवाज बदलकर डायलॉग्स बोले थे और दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया था।

Image credits: instagram
Hindi

दोबारा हुई थी अग्निपथ की डबिंग

कम हो लोग जानते हैं कि अग्निपथ की डबिंग दोबारा फिल्म रिलीज के बाद की गई। इसकी वजह थी बिग बी की बनावटी आवाज, जो किसी को पसंद नहीं आई थी।

Image credits: instagram
Hindi

अग्निपथ का बजट

फिल्म अग्निपथ को 28.50 करोड़ के बजट में तैयार किया था और फिल्म सिर्फ 10.50 करोड़ ही कमा पाई थी। फिल्म को करन जौहर के पिता यश जौहर ने प्रोड्यूज किया था, जिन्हें भारी नुकसान हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

अग्निपथ की स्टारकास्ट

अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नीलम, डेनी देंगजोगपा, रोहिणी हट्टनगड़ी और अर्चना पूरन सिंह लीड रोल में थे। मिथुन-रोहिणी ने बेस्ट सपोर्टिंग स्टार का अवॉर्ड जीता था।

Image credits: instagram
Hindi

अग्निपथ की रीमेक

करन जौहर ने 2012 में अग्रिपथ की रीमेक बनाई थी, जिसें ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त लीड रोल में थे। 58 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 193 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image credits: instagram

Rakul, जैकी की शादी में होगी ये सबसे खास बात, ताउम्र बनी रहेगी निशानी

कौन है 22 साल की मॉडल, जो शाहिद कपूर के भाई ईशान संग लड़ा रही इश्क!

क्यों सुसाइड करना चाहता था देश का सबसे TOP कॉमेडियन, खुलासा कर चौंकाया

540 फ़िल्में कर चुका ये स्टार, एक्टिंग के दम पर बनाई करोड़ों की संपत्ति