अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ की रिलीज को 34 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 16 फरवरी 1990 को रिलीज हुई थी। फिल्म को मुकुल आनंद ने डायरेक्ट किया था।
90 के दशक में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ उनके करियर की बेहतरीन फिल्म मानी जाती है, लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि इस मूवी को रिलीज के साथ फ्लॉप घोषित कर दिया गया था।
अमिताभ बच्चन को जिस फिल्म यानी अग्रिपथ, के लिए पहला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था, वो आखिर फ्लॉप क्यों हुई थी, जिसके पीछे की बहुत बड़ी वजह है।
आपको बता दें कि फिल्म अग्निपथ अमिताभ बच्चन की वजह से फ्लॉप हुई। फिल्म में बिग बी ने आवाज बदलकर डायलॉग्स बोले थे और दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया था।
कम हो लोग जानते हैं कि अग्निपथ की डबिंग दोबारा फिल्म रिलीज के बाद की गई। इसकी वजह थी बिग बी की बनावटी आवाज, जो किसी को पसंद नहीं आई थी।
फिल्म अग्निपथ को 28.50 करोड़ के बजट में तैयार किया था और फिल्म सिर्फ 10.50 करोड़ ही कमा पाई थी। फिल्म को करन जौहर के पिता यश जौहर ने प्रोड्यूज किया था, जिन्हें भारी नुकसान हुआ था।
अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नीलम, डेनी देंगजोगपा, रोहिणी हट्टनगड़ी और अर्चना पूरन सिंह लीड रोल में थे। मिथुन-रोहिणी ने बेस्ट सपोर्टिंग स्टार का अवॉर्ड जीता था।
करन जौहर ने 2012 में अग्रिपथ की रीमेक बनाई थी, जिसें ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त लीड रोल में थे। 58 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 193 करोड़ का बिजनेस किया था।