Rakul, जैकी की शादी में होगी ये सबसे खास बात, ताउम्र बनी रहेगी निशानी
Bollywood Feb 16 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
जैकी-रकुल की शादी का फैंस को इंतज़ार
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बस करीबियों को भेजा न्यौता
रिपोर्टों के मुताबिक, जैकी और रकुल की शादी तीन दिनों तक चलेगी । शादी का जश्न फैमिली और क्लोज़ फ्रेंडस की मौजूदगी में होगा।
Image credits: instagram
Hindi
तीन दिन पहले से शुरू हो जएंगे शादी के इवेंट
प्री वेडिंग की शुरूआत सोमवार, 19 फरवरी को साउथ गोवा के शानदार होटल आईटीसी ग्रैंड में शुरू होगी।
Image credits: instagram
Hindi
शादी में नहीं चलेंगे पटाखे
रकुल और जैकी की शादी पूरी तरह से इको-फ्रेंडली हो सकती है । कथित तौर पर कपल ने अपनी शादी में क्रेकर्स का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है।
Image credits: instagram
Hindi
ई- कार्डस से भेजा आमंत्रण
जैकी- रकुल ने शादी को कोई कार्ड नहीं छपवाया है। उन्होंने अपने क्लोज़ फ्रेंड को ई- कार्डस से सेंड किए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वृक्षारोपण केप्रतिअवयेरनेस जगाएगा कपल
जैकी और रकुल की शादी के लिए कार्बन फुटप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा सकती है। ये लोग तय करेंगे कि कपल को कार्बन फुटप्रिंट को बेलेंस करने के लिए कितने पेड़ लगाने की जरूरत है।
Image credits: instagram
Hindi
फुट प्रिंट की होगी मैपिंग
सूत्रों के मुताबिक "एक्सपर्ट विवाह समारोहों के दौरान दूल्हा- दुल्हन के कार्बन फुटप्रिंट की मैपिंग करेंगे। फिर वे उसी के मुताबिक कैलुकुलेट करके उतने पौधारोपण कराएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
बड़े बजट की फिल्म है बड़े मियां छोटे मियां
शादी के तत्काल बाद, जैकी भगनानी अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज के लिए तैयार होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
बड़े मियां छोटे मियां की स्टार कास्ट
बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में है। ये मूवी 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी ।
Image credits: Social Media
Hindi
रकुल प्रीत सिंह का वर्क फ्रंट
रकुल प्रीत सिंह अगली बार कमल हासन की पैन-इंडिया विजिलेंट एक्शन फिल्म इंडियन 2 में दिखाई देंगी, जो उनकी 1996 की फिल्म इंडियन का सीक्वल है।