Hindi

कौन थीं कविता चौधरी, जिनकी कैंसर के इलाज के बीच कार्डियक अरेस्ट से मौत

Hindi

नहीं रहीं कविता चौधरी

टीवी की मशहूर अदाकारा कविता चौधरी नहीं रहीं। वे 67 साल की थीं। 15 फ़रवरी 2024 को अमृतसर के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

Image credits: Facebook
Hindi

कैसे हुआ हुआ कविता चौधरी का निधन?

कविता चौधरी बीते कुछ सालों से कैंसर से जूझ रही थीं और अमृतसर के पार्वती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है।

Image credits: Facebook
Hindi

किसने की कविता चौधरी के निधन की पुष्टि?

कविता चौधरी के निधन की पुष्टि उनके भतीजे अजय सयाल ने की। उन्होंने एक वेब पोर्टल को दिए बयान में बताया कि कविता का निधन गुरुवार रात करीब 8:30 बजे कार्डियक अरेस्ट से हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

गोविंद नामदेव जैसे स्टार्स की बैचमेट थीं कविता चौधरी

कविता चौधरी नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा की पासआउट थीं। वेटरन एक्टर अनंग देसाई के मुताबिक़, वे, कविता, अनुपम खेर, सतीश कौशिक और गोविन्द नामदेव NSD मी एक ही बैच में थे।

Image credits: Facebook
Hindi

'उड़ान' सीरियल से मिली थी कविता चौधरी को पहचान

कविता चौधरी को पहचान दूरदर्शन के शो 'उड़ान' से मिली थी, जिसमें उन्होंने आईपीएस कल्याणी सिंह का किरदार निभाया था। यह शो 1989 में टेलीकास्ट हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

इन शोज में भी नज़र आई थीं कविता चौधरी

कविता चौधरी को साल 2000 में दूरदर्शन पर शो 'योर हॉनर' में देखा गया था। वे बतौर होस्ट सीरियल 'आईपीएस डायरीज' में भी दिखाई दी थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

'ललिताजी' के नाम से भी फेमस थीं कविता चौधरी

कविता चौधरी ने ब्रिटिश लौंड्री डिटर्जेंट कंपनी सर्फ़ के लिए विज्ञापन किया था और इसमें उनके द्वारा निभाया गया हाउसवाइफ ललिता जी का रोल काफी मशहूर हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

कंचन चौधरी भट्टाचार्य की बहन थीं कविता चौधरी

कविता चौधरी किरण बेदी के बाद देश की दूसरी महिला आईपीएस और पहली महिला DGP बनने वाली कंचन चौधरी भट्टाचार्य की बहन थीं। हालांकि, उनकी फैमिली के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Image credits: Facebook

मुकेश अंबानी की इस बात ने बदल दी रणबीर कपूर की लाइफ, बताए 3 टारगेट

को-स्टार ने थप्पड़ मारा, बाल खींचे.. हैरान कर देगी नोरा फतेही की आपबीती

MAHA क्लैश बॉक्स ऑफिस पर, 2024 में पहली टक्कर इन 2 सुपरस्टार्स के बीच

वो 1 गलती और ढेर हुई Agneepath, FLOP का ठीकरा फूटा अमिताभ बच्चन के सिर