Hindi

तो क्या यहां होगी अनुष्का शर्मा की दूसरी डिलीवरी?

Hindi

दूसरी बार प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा!

काफी दिनों से यह चर्चा है कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। अब उनकी डिलीवरी को लेकर दावा सामने आया है।

Image credits: social media
Hindi

भारत में नहीं होगी अनुष्का शर्मा की दूसरी डिलीवरी

रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शर्मा की दूसरी डिलीवरी भारत में नहीं होगी। बताया जा रहा है कि वे दूसरे बेबी को जन्म लंदन में देंगी।

Image credits: social media
Hindi

किसने किया अनुष्का शर्मा की डिलीवरी का दावा

अनुष्का शर्मा की डिलीवरी का दावा उद्योगपति हर्ष गोयंका ने किया है। उन्होंने इसको को लेकर ट्वीट किया है, लेकिन इसमे किसी का नाम मेंशन नहीं किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

हर्ष गोयंका ने अपने ट्वीट में आखिर क्या लिखा है?

हर्ष ने #MadeInIndia #ToBeBornInLondon संग लिखा, "कुछ दिनों में एक नवजात आएगा। उम्मीद है कि यह महानतम क्रिकेटर पिता की तरह भारत को नई ऊंचाई देगा। या फिर मां जैसे फिल्मस्टार बनेगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

इंटरनेट यूजर्स लगा रहे कयास

हर्ष का ट्वीट देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स कयास लगा रहे हैं। कुछ ने कमेंट बॉक्स में Virushka लिखा है तो एक ने लिखा है, "विराट कोहली तीसरी बार पापा बन रहे हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

एबी डी बिलियर्स कर चुके अनुष्का की प्रेग्नेंसी की पुष्टि

हाल ही में साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी बिलियर्स ने विराट-अनुष्का के फिर से पैरेंट्स बनने की खबर पर मुहर लगाई थी। उन्होंने कहा था, "उनका दूसरा बच्चा आने वाला है।"

Image credits: Instagram
Hindi

अनुष्का-विराट 2021 में पहली बार पैरेंट्स बने

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी 2017 में हुई और 11 जनवरी 2021 को उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है।

Image credits: Instagram

कौन थीं कविता चौधरी, जिनकी कैंसर के इलाज के बीच कार्डियक अरेस्ट से मौत

मुकेश अंबानी की इस बात ने बदल दी रणबीर कपूर की लाइफ, बताए 3 टारगेट

को-स्टार ने थप्पड़ मारा, बाल खींचे.. हैरान कर देगी नोरा फतेही की आपबीती

MAHA क्लैश बॉक्स ऑफिस पर, 2024 में पहली टक्कर इन 2 सुपरस्टार्स के बीच