तब्बू की नई फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म कैसी चलती है? यह बॉक्स ऑफिस के आंकड़े आने के बाद चलेगा...
तब्बू के करियर में एक वक्त ऐसा आया था, जब उन्होंने बैक टू बैक 13 फ्लॉप फ़िल्में दी थीं। उनकी ये फ़िल्में 1999 से 2007 के बीच रिलीज हुई थीं।
तब्बू का फ्लॉप फ़िल्में देने का सफ़र 1999 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की रिलीज के बाद शुरू हुआ था। 1999 में आई उनकी फिल्म 'तक्षक' फ्लॉप साबित हुई थी।
तब्बू 2000 में चार फिल्मों 'तरकीब', 'दिल पे मत ले यार', 'अस्तित्व' और 'घात' में बदनसीबी देखिए कि इनमें से हर एक फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
2001 से 2003 के बीच तब्बू 5 फिल्मों 'चांदनी बार', 'मां तुझे सलाम', 'फिलहाल', 'हवा' और 'जाल : द ट्रैप' की हीरोइन बनीं और ये सभी फ़िल्में फ्लॉप रहीं।
तब्बू 2004 से 2007 के बीच तब्बू 'मकबूल', 'मीनाक्षी', 'सिलसिले' और 'चीनी कम' में नज़र आईं। इनमें चीनी कम एवरेज रही, बाकी सभी फ़िल्में फ्लॉप हो गईं।
2008 और 2009 में तब्बू की एक भी फिल्म नहीं आई। 2010 में उन्हें दो फिल्मों 'तो बात पक्की' और 'खुदा कसम' में देखा गया। दोनों फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं।
1999-2010 के बीच तब्बू की 19 फ़िल्में रिलीज हुईं। इनमें से सिर्फ दो 'हम साथ साथ हैं' (ब्लॉकबस्टर) और 'चीनी कम' (एवरेज) चल पाईं, बाकी 17 फ्लॉप में से 13 पांच करोड़ के नीचे सिमट गईं।