उर्वशी रौतेला और नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज को रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
अब डाकू महाराज की पूरी टीम आई निशाने पर
दबीडी डिबीडी ( Dabidi Dibidi ) गाने में वायरल डांस मूव्स के लिए नंदामुरी बालकृष्ण के साथ उर्वशी रौतेला को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Image credits: insta/urvashirautela
Hindi
डाकू महाराज के डांस मूव्स पर विवाद
शेखर मास्टर की कोरियोग्राफी नेटिज़न्स को पसंद नहीं आई है। लोगों ने गाने के डांस मूव्स को 'बेहूदा' और 'अश्लील' बताया है ।
Image credits: insta/urvashirautela
Hindi
दबिडी गाने ने मचाया बवाल
वहीं उर्वशी रौतेला ने कहा कि टीम को दबिडी डिबिडी गाने पर पॉजिटिव रिस्पांस की उम्मीद थी, लेकिन इस तरह के रिएक्शन के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था।
Image credits: Facebook
Hindi
रिर्हसल में सबकुछ नॉर्मल था
उर्वशी रौतेला ने बताया कि "जब आप मेरी रिहर्सल क्लिप देखेंगे, तो सब कुछ ऐसा नहीं था। इसमें आम गानों की तरह कुछ अच्छे मूव्स थे।
Image credits: instagram
Hindi
रिहर्सल में नहीं थे ऐसे डांस स्टेप
उर्वशी ने बताया कि कोरियोग्राफी के दौरान ये स्टेप नहीं थे। मैं ने मास्टर शेखर के साथ कुल चार गाने किए हैं, आमतौर पर उनके डांस मूव्स इस तरह चेंज नहीं होते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डांस मूव्स को स्पॉट पर किया गया क्रिएट
रौतेला ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो, सब कुछ इतना अचानक हुआ कि हम इसे जज ही नहीं कर पाए। अब लोग इसकी कोरियोग्राफी के बारे में इस तरह से बात क्यों कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
इतने विवाद की नहीं थी उम्मीद
उर्वशी रौतेला ने आगे बताया कि जिस तरह से गाने को रिस्पॉन्स मिला, वह उनके लिए हैरान करने वाला था। हमें इसकी कतई उम्मीद नहीं थी।