ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को रिलीज हुई है। यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। वहीं इसे लॉन्ग वीकेंड का भी खूब फायदा मिला है।
ऐसे में अब फिल्म के 7 दिन का कलेक्शन सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइटर ने रिलीज के 7नें दिन यानी पहले बुधवार 5.9 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।
फाइटर ने पहले दिन 22.5 करोड़, दूसरे दिन 39.5 करोड़, तीसरे दिन 27.5 करोड़, चौथे दिन 29 करोड़, पांचवें दिन 8 करोड़ रुपए और छठे दिन 7.75 करोड़ का बिजनेस किया था।
ऐसे में फाइटर ने 6 दिनों में कुल 139.9 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने हॉलिडे वीकेंड में अच्छा बिजनेस किया, लेकिन अब इसका कलेक्शन धीमा हो रहा है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 235 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। वहीं इस फिल्म ने विदेशों में करीब 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। सभी ने अपने किरदार को बहुत ही बखूबी से निभाया है।
बुधवार को इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी 10.41% रही। आपको बता दें 250 करोड़ के बजट में बनी 'फाइटर' देशभर में लगभग 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।