Hindi

No Entry 2 से सलमान खान-अनिल कपूर की छुट्टी, इन स्टार्स की हुई एंट्री

Hindi

फिर चर्चा में 'नो एंट्री' का सीक्वल

2005 में आई सुपरहिट फिल्म 'नो एंट्री' का सीक्वल एक बार फिर चर्चा में आ गया है। खबर है कि 'No Entry 2' बनने जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

बोनी कपूर ने मिलाया जी स्टूडियोज से हाथ

कहा जा रहा है कि 'नो एंट्री 2' के लिए बोनी कपूर ने जी स्टूडियोज से हाथ मिला लिया है। दोनों ने इस फिल्म की स्टार कास्ट भी फाइनल कर ली है।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन होगा 'No Entry 2' का डायरेक्टर?

पिंकपिला की रिपोर्ट के मुताबिक़, अनीस बज्मी 'No Entry' से राइटर और डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हैं। उन्होंने ही फिल्म का पहला पार्ट भी उन्होंने ही निर्देशित किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

'नो एंट्री' के सीक्वल की स्टार कास्ट?

इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 'No Entry 2' में निर्माताओं ने वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ को कास्ट कर लिया है। तीनों स्टार्स को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

बीते 6 महीने में एक्टर्स से कई बार मिले निर्माता

रिपोर्ट के मुताबिक़, बीते 6 महीने में बोनी कपूर और अनीस बज्मी कई बार वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ से कई बार मुलाकातें कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कब फ्लोर पर आएगी 'No Entry 2'

रिपोर्ट में बताया गया है कि 'No Entry 2' को इसी साल दिसंबर में फ्लोर पर लाया जाएगा। जबकि इसे 2025 में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान, अनिल कपूर की 'No Entry 2' से छुट्टी

2005 में आई 'No Entry' में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की मुख्य भूमिका थी।लेकिन ताजा अपडेट इशारा कर रहे हैं कि सीक्वल से उनकी छुट्टी हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

2005 की सबसे कमाऊ फिल्म थी 'नो एंट्री'

'नो एंट्री' 26 अगस्त 2005 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने शुरुआत धीमी की थी। लेकिन लाइफटाइम 44.72 करोड़ रुपए कमाकर यह उस साल की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई थी।

Image credits: Social Media

2024 की इन 10 फिल्मों में है भर-भरकर स्टारकास्ट, 1 में तो 35 एक्टर्स

Fighter की कमाई में आई भारी गिरावट, 6 दिन में किया इतने का बिजनेस

सहेली के पति पर आया इस हीरोइन का दिल, ऐसे बर्बाद कर दी दोस्त की जिंदगी

Box Office: 2023 के मुकाबले JAN 2024 का कलेक्शन,इन फिल्मों ने बचाई लाज