दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद पहली बार किसी पब्लिक इवेंट में नज़र आईं। वे शुक्रवार रात बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट देखने पहुंचीं।
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के दौरान दीपिका पादुकोण फुल मस्ती के मूड में दिखाई दीं। कहीं वे परफॉर्मेंस की धुन पर झूमती नज़र आईं तो कभी दिलजीत के मुंह से अपनी तारीफ़ पर इठलाती दिखीं।
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से दीपिका पादुकोण के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में दीपिका को दिलजीत के साथ उनकी धुनों पर झूमते और डांस करते देखा जा सकता है।
स्टेज से दिलजीत ने दीपिका की तारीफ़ की और कहा कि उन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई है। इसके लिए बेंगलुरु की जनता को उन पर फक्र होना चाहिए, क्योंकि दीपिका वहीं से ताल्लुक रखती हैं।
दीपिका पादुकोण ने कॉन्सर्ट के दौरान आराम दायक व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम जींस पहनी हुई थी। जब उन्होंने स्टेज पर आकर बेंगलुरु की जनता को नमस्कार किया तो वैन्यू तालियों से गूंज उठा।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इसी साल 8 सितम्बर को बेटी के पैरेंट्स बने हैं, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है। दीपिका-रणवीर दोनों ही पिछली बार फिल्म 'सिंघम अगेन' में नज़र आए थे।