दीपिका पादुकोण मौजूदा दौर की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं । 5 जनवरी 2024 को वे अपना 37 वां जन्मदिन मनाएंगी । उनका जन्म साल 1986 में डेनमार्क के कोपेनहैगन में हुआ था ।
पठान एक्ट्रेस ने साल 2007 में शाहरुख खान स्टारर ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इस फिल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर फीमेल डेब्यू एक्टर का पुरस्कार दिया गया था।
दीपिका पादुकोण ने बीते 16 सालों में बॉलीवुड में पद्मावती, पीकू, बाजीराव मस्तानी, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
दीपिका पादुकोण की साल 2023 में सुपरहिट फिल्में पठान, जवान रिलीज़ हुई थी । दोनों फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है ।
दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ तकरीबन 500 करोड़ है। वे एक फिल्म के लिए 15 से 16 करोड़ की फीस वसूलती हैं।
दीपिका पादुकोण ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी रकम कमाती हैं। वे साल भर में 40 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाती हैं।
साल 2024 में दीपिका पादुकोण की 3 बड़े बजट की फिल्में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं। इसमें फिल्म मेकर का एक हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा दांव पर लगा है।
दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फाइटर 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी । इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्टर किया है, जिन्होंने पठान का निर्देशन किया था।
फाइटर पर 250 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। हालांकि मीडिया की कई रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ओव्हर बजट हो चुकी है।
दीपिका पादुकोण की रोहित शेट्टी की अपकमिंग मूवी सिंघम अगेन में पुलिस ऑफीसर के किरदार में नज़र आएंगी ।
सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी सिंघम अगेन का बजट 200 करोड़ रुपए हैं। ये मूवी 15 अगस्त, 2024 को रिलीज़ होगी ।
दीपिका पादुकोण की कल्कि 2898 AD 12 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी। हालांकि इसकी डेट को आगे बढ़या गया है। नई डेट शेयर नहीं की गई है।
कल्कि 2898 AD में दीपिका पहली बार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी । इस मूवी का बजट 600 करोड़ रुपए है।